हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग
Nov 26, 2024, 15:58 IST
| हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी, और उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। नामांकन प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू होगी, और 10 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
यह उपचुनाव कृष्णलाल पंवार के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद हो रहा है। पंवार ने विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद 14 अक्टूबर को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनकी सीट रिक्त हो गई। जो भी सांसद चुना जाएगा, उसका कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक रहेगा।