नाथूसरी चोपटा सब यूनिट राकेश जांगड़ा, प्रमोद कुमार सब अर्बन सब यूनिट व राकेश कुमार बने टी एल सब यूनिट के प्रधान
mahendra india news, new delhi
HSEB वर्करज यूनियन हेड ऑफिस भिवानी के त्रिवार्षिक चुनाव 2025-28 नाथूसरी व सिरसा बिजली टिब्बे पर सब डिवीजन के उपमंडल कार्यालय के प्रांगण में चुनाव अधिकारी मनोज कुमार व श्याम लाल खोड व सुरेश मंगल की मौजूदगी में सर्व सम्मति से सम्पन्न हुए,
जिसमें राकेश कुमार एल एम को प्रधान, सन्दीप एल डी सी को उप प्रधान, सुनील जाखड़ एस ए को सचिव, घनश्याम ए एल एम को सह सचिव, कुलदीप ए एल एम को संगठन कर्ता व भजन लाल कासनिया एल एम को कैशियर बनाया गया व सब अर्बन सब यूनिट में प्रमोद दहिया प्रधान एल एम, जयबीर ए एफ एम को उप प्रधान, अमित मेहता एल एम को सह सचिव, मधुबाला एल एम को कैशियर, महेंद्र को संगठन कर्ता 1 व कमल को संगठन कर्ता 2 बनाया गया। इसी प्रकार टी एल सब यूनिट में राकेश कुमार जी एस ओ को प्रधान,
कुलवीर जे ई को उप प्रधान, नीरज जी एस ओ को सचिव, लवप्रीत एक दिन एल एम को सह सचिव व सिकन्दर ए एल एम को संगठन कर्ता व विनोद एस ए को कैशियर बनाया गया। चुने गए सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर यूनिट कैशियर सतबीर सिंह, जयपाल, जगदीश, मुंशी राम, सुभाष, प्रकाश, चरण सिंह, बुद्धि सिंह, राजेश, हरदीप, संजय, देवीलाल, छबीला राम, योगेश, शंकर लाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
