home page

चौपटा के संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया

 | 
Rakshabandhan festival was celebrated in Sant Kabir International School of Chowpata
mahendra india news, new delhi

 नाथूसरी चौपटा में स्थित संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व अनोखे अंदाज में मनाया गया। स्कूल की छात्राओं ने परंपरा के साथ-साथ मानवता का संदेश देते हुए अपने स्कूल स्टाफ, बस चालक, परिचालक और सफाई कर्मियों को राखिंया बांधी गई। बच्चों की मासूम भावनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि असली सुरक्षा सिर्फ पुलिस या गार्ड नहीं, बल्कि वे लोग भी हैं जो हर दिन निस्वार्थ सेवा करते हैं।

कार्यक्रम में बच्चों ने केवल राखी नहीं बांधी — कुछ विद्यार्थियों ने पेड़ भी लगाए और उन पेड़ों पर राखियां बांधकर 'प्रकृति का संरक्षण' और 'परंपरा का सम्मान' दोनों का संदेश दिया। सभी विद्यार्थियों ने मिलकर सफाई कर्मियों व स्टाफ के लिए दुआ की और उनके दीर्घायु व सुखी जीवन की कामना की।

रक्षा बंधन उत्सव को और भी रंगीन बनाने के लिए विद्यालय में थाली सजावट, रंगोली, निबंध लेखन, राखी बनाने और कार्ड बनाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा से भारतीय संस्कृति से जुड़ने का सफल प्रयास किया।

स्कूल के निदेशक अम्बेडकर ने बच्चों को समझाया — "सफाई कर्मचारी हमारे समाज के सच्चे प्रहरी हैं; उनका सम्मान हमारी जिम्मेदारी है।"स्कूल की वाइस-प्रिंसिपल सुनीता (रिया फुटेला) ने कहा कोई भी काम छोटा नहीं होता; हर परिश्रम की इज्जत करनी चाहिए। जब हम सम्मान देना सीखेंगे, तभी हमारी संस्कृति महान बनेगी। हर गतिविधि से बच्चा कुछ नया सीखता है और यही शिक्षा का असली उद्देश्य है।
 

WhatsApp Group Join Now