home page

सिरसा में 2 अक्टूबर को श्री सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में होगी रामलीला, श्री सियाराम ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी गठित, तनेजा बने प्रधान

 | 
 सिरसा में 2 अक्टूबर को श्री सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में होगी रामलीला, श्री सियाराम ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी गठित, तनेजा बने प्रधान
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसामें श्री सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट की आवश्यक बैठक एक निजी प्रतिष्ठान पर हुई जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक गोविंद कांडा ने की। इस दौरान सिरसा में 2 अक्टूबर को श्री सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में होने वाली रामलीला के आयोजन पर चर्चा की। साथ ही पिछली कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। 


नवीन कार्यकारिणी में ट्रस्ट के संस्थापक रोशनलाल फुटेला व अजय ऐलावादी, संरक्षक गोविंद कांडा, प्रधान कुलवंत तनेजा, महासचिव संजय मेहता, कोषाध्यक्ष सुरेश गुगलानी, उपप्रधान रोहताश वर्मा, संगठन सचिव पप्पू रांझा, सचिव रोहित सेठी व कमल लढा, प्रेस सचिव प्रवीण कौशिक, डायरेक्टर संजय चंदा, प्रचार सचिव राहुल शर्मा, उपप्रधान दशहरा कमेटी पवन लढा, प्रधान चंदा कमेटी तरसेम लूना, सचिव शोभायात्रा प्रदीप बब्बर आदि को दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक ने नवीन पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें रामलीला, शोभायात्रा व दशहरे की तैयारियों के लिए जुटने का आह्वान किया। 


उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके ट्रस्ट द्वारा पूरे सिरसा जिले में सबसे ऊंचे पुतलों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पवित्र मंच पर कलाकारों द्वारा शानदार अभिनय किया जाएगा और पूर्ण धार्मिक व्यवस्थाओं का भी प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा में लोगों को आध्यात्मिकता से भरपूर झांकियां भी देखने को मिलेंगी। इस अवसर पर राजू सचदेवा, मंजीत बराड़, संदीप सैनी, सागर तनेजा, प्रदीप मेहता, कबीर तनेजा, संजय कुमार, जीतू सैनी, कर्ण, हनी सेठी, मोहित शर्मा, गोविंद ग्रोवर, रॉबिन ग्रोवर, शुभम मेहता, संजीव तनेजा, रूबी, राजू, विनोद सैनी, संजीव, मयंक कोचर, योगेश वर्मा, अंशुमन वर्मा, सुनील सैनी सहित ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। 

WhatsApp Group Join Now