home page

हरियाणा में राशनकार्ड धारकों को 30 जून तक करना होगा ये काम, फर्जी लाभार्थी डिपुओं से राशन नहीं ले पाएंगे

 | 
हरियाणा में राशनकार्ड धारकों को 30 जून तक करना होगा ये काम, फर्जी लाभार्थी डिपुओं से राशन नहीं ले पाएंगे
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा POS मशीन में शत प्रतिशत ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। इसके तहत सभी लाभार्थियों को 30 जून तक अपने पीओएस मशीनों पर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
हरियाणा में सिरसा के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में सिरसा जिले में राशन प्राप्त कर रहे कुल 485 पीओएस मशीनों के माध्यम से 9,71,245 लाभार्थियों में से 56.63 फीसद लाभार्थियों की बायोमेट्रिक पहचान सफलतापूर्वक दर्ज की जा चुकी है। इस पर विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। शत प्रतिशत ई-केवाईसी होने से फर्जी लाभार्थी डिपुओं से राशन नहीं ले पाएंगे। 

उन्होंने राशन लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपनी E-केवाईसी की प्रक्रिया को 30 जून से पहले-पहले अनिवार्य रूप से पूरा कर लें ताकि राशन लाभार्थियों को राशन लेने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पडे। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के होने से सभी लाभार्थियों का रिकॉर्ड विभाग के पास ऑनलाइन पहुंच जाएगा, इससे किस राशन कार्ड से कितने लाभार्थी जुड़े है, इसकी सही-सही जानकारी विभाग तक पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि लाभार्थी शीघ्र अति शीघ्र अपनी ई-केवाईसी पूरी करवा ले ताकि उन्हे राशन लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। ई-केवाईसी करवाने के लिए लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी डिपूधारक के पास जाकर वहां पीओएस मशीन पर अपना अंगूठा लगाकर अपनी पहचान सत्यापित करवानी होगी, इसके बाद ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।