home page

Sirsa शहर में बीपीएल परिवारों का राशन वितरण शुरू, नीतू सोनी ने जताया सीएम नायब सैनी का आभार

 | 
Ration distribution to BPL families started in Sirsa city, Neetu Soni expressed gratitude to CM Naib Saini
Mahendra india news, new delhi
सिरसा वार्ड नंबर 19 की पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने केवाईसी की आड़ में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जिलेभर में बीपीएल परिवारों का 15 अगस्त तक राशन रोकने और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत देने के बाद हरियाणा सरकार पूरे एक्शन में आ गई और संबद्ध विभागीय अधिकारियों को अविलंब बीपीएल परिवारों को राशन आवंटन के आदेश जारी किए। इसी आदेशों की प्राप्ति पर अब पूरे शहर के सभी राशन डिपुओं पर राशन वितरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई।

अपने स्तर पर जारी किए थे आदेश
अहम बात ये है कि राज्य सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश पारित नहीं किया गया था कि बगैर केवाईसी किए हुए बीपीएल परिवारों को 15 अगस्त तक राशन न वितरित किया जाए। इस मामले में स्थानीय जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने अपने स्तर पर ही ऐसा आदेश जारी कर गरीब लोगों का राशन रोक लिया था जिससे ऐसे हजारों परिवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने तुरंत एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को विभागीय अधिकारियों की हठधर्मिता बारे जानकारी दी जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा ने जिला में संबद्ध विभाग को अविलंब राशन वितरण के आदेश जारी किए। इसी कड़ी में अब पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उनसे पुन: आग्रह किया कि बगैर सरकारी निर्देशों के जिन भी विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर ऐसा निर्णय लेकर गरीब परिवारों को भूखों मरने पर बाध्य किया, उनके खिलाफ जांच
करवाकर कड़ा विभागीय एक्शन लेने का भी आग्रह किया है।

बुजुर्गों के हाथों के निशान न मिलना बना चुनौती
पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष एक बड़े प्रश्र का समाधान मांगा है जिसमें बड़ी आयु के महिला पुरुषों के अंगूठे के निशान मशीनों पर न आने की सूरत में उन्हें राशन से वंचित किए जाने का मुद्दा रखा है। नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष पत्र के माध्यम से यह बात रखी कि विभाग ने बुजुर्ग लोगों के अंगूठे के निशान न मिलने की सूरत में फेस एप के माध्यम से उन्हें राशन देने की बात कही थी मगर हैरानीजनक है कि विभाग का यह फेस एप भी सक्रिय नहीं है, ऐसे में ऐसे सैकड़ों बुजुर्गों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने इस गंभीर मामले में भी मुख्यमंत्री हरियाणा से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए बुजुर्गों को सहुलियत उपलब्ध
करवाने की मांग की है।