home page

इतिहास रचने की दहलीज पर रवींद्र जडेजा, कपिल देव व अनिल कुंबले के महान क्लब में होगी जडेजा की एंट्री

 | 
रवींद्र जडेजा
mahendra india news, new delhi

इतिहास रचने की दहलीज पर रवींद्र जडेजा, कपिल देव व अनिल कुंबले के महान क्लब में होगी जडेजा की एंट्री
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होने जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब हैं, बता दें कि जडेजा अपने एक कमाल से महान क्रिकेटर कपिल देव और अनिल कुंबले के क्लब में एंट्री कर सकते हैं। 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 12 विकेट हासिल करते ही रवींद्र जडेजा का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज होगा। इतने विकेट और लेने के साथ ही रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लेंगे. इस रिकॉर्ड के साथ रवींद्र जडेजा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 350 या इससे अधिक विकेट लेने वाले महान गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे.


भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह ने ही 350 या इससे अधिक टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 619 विकेट झटके हैं. दूसरे नंबर पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है, इन्होंने 537 टेस्ट विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर काबिज फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर कपिल देव ने 434 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. चौथे नंबर पर मौजूद ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 417 टेस्ट विकेट झटके हैं. पांचवें नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम आता है, जिन्होंने 338 टेस्ट विकेट लिए हैं। 

WhatsApp Group Join Now