सीडीएलयू सिरसा में हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत प्रस्तावना का वाचन

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय के सयुंक्त तत्वाधान में संविधान की प्रस्तावना का वाचन शिक्षा विभाग के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देशय संविधान में निहित मूल्यों को आमजन से अवगत करवाना है। इस कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित संविधानिक मूल्यों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया तथा जीवन में इन मूल्यों की महत्वता पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. राज कुमार, विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग प्रो. रणजीत कौर, प्रो. मीना, शिक्षकगण सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में हुई अनेक प्रतियोगिताएं
सिरसा में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में जिला प्रशासन के आदेशानुसार 75वां संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में डिबेट प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली व अन्य कई प्रतियोगिताएं करवाई गई। संविधान दिवस की संपूर्ण रूप रेखा विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता चमन भारतीय शिक्षाविद ने गहनता की। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मालिक द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए संविधान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहेब के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे बच्चों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार देकर स मानित किया गया। संविधान दिवस पर देवेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। संविधान दिवस पर कार्यक्रम में बतौर मु य अतिथि लक्षित सरीन, अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा ने शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक केवल कुमार, सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार, जितेंद्र पांडे, भूपेंद्र गर्ग, रेखा, मीनाक्षी, कुलदीप सिंह, अंजू देवी, नरेश शर्मा, संदीप कुमार इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।