home page

राजस्थान में 12 करोड़ की पकड़ी गई लाल चंदन की लकड़ी, पुलिस ने चार चंदन तस्कर गिरफ्तार

दुर्लभ अवैध लाल चंदन की लकड़ी पकड़ी 
 | 
दुर्लभ अवैध लाल चंदन की लकड़ी पकड़ी 

mahendra india news, new delhi

राजस्थान में विधानसभा के चुनाव को लेकर हर तरफ चर्चा है। इसी बीच राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर आ रही है। जयपुर में पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने कोटपुटली-बहरोड़ जिले में 3808.60 किलोग्राम दुर्लभ अवैध लाल चंदन की लकड़ी पकड़ी है। बताया जा रहा है कि बाजार में पकड़ी गइ्र लाल चंदन की लकड़ी की कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि राज्य में प्रथम बार इतनी बड़ी मात्रा में उच्च गुणवत्ता की बहुमूल्य चंदन की लकड़ी पकड़ी है। पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ साथ बोलेरो और एक ब्रेजा गाड़ी जब्त की है। मुख्य आरोपित विकास मौके से फरार होने में सफल हो गया। 


इस बड़ी कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस ने जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, इनकी पहचान  आशीष कुमार,मुकेश गुर्जर,अशोक मीणा और जफरूद्दीन के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि चारों आरोपित अलवर जिले के निवासी हैं। आपको बता दें कि जानकारी मुताबिक  लाल चंदन की तस्करी तमिलनाडु व कर्नाटक से होती है। इसका परिवहन,संग्रहण और बेचना बिना अनुमति अवैध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपित लाल चंदन को अंतर्राष्ट्रीय व नेशनल स्तर पर बेचते थे।

WhatsApp Group Join Now