SIRSA शहर के विभिन्न स्थलों पर बड़े वाहनों के पीछे लगाए रिफलेक्टर, यातायात नियमों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त: निरीक्षक शमशेर सिंह
Mahendra india news, new delhi
जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह गुरुवार को अपने दलबल के साथ शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उतरे और बड़े वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लगाकर उन्हें यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया।
जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने अपने नेतृत्व में हिसार रोड़, डबवाली रोड़, सांगवान चौक व बाबा भुम्मणशाह चौक आदि में ट्रकों, निजी स्कूलों की बसों, टे्रक्टर ट्रॉली व पिकअप आदि के पीछे रिफलेक्टर आदि लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूरी पालना करने की हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सर्दी का मौसम आरंभ हो जाएगा और ऐसे में धुंध का भी वाहन चालकों को सामना करना पड़ेगा।
धुंध में दुर्घटनाओं से बचने के लिए उपरोक्त वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लगाया जाना बेहद अनिवार्य है। इनके लगाए जाने से हादसों पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। निरीक्षक शमशेर सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की अवलेहना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
