हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर, प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला इकाई ने काली पट्टी बांधकर जताया रोष

हरियाणा के सिरसा जिले में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की 28 जनवरी को दिल्ली में हुई बैठक में लिए गए निर्णय को प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की सिरसा जिला इकाई ने पूर्ण रूप से लागू करते हुए शनिवार दिन भर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। जानकारी देते हुए जिला प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि जिला के सभी प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार के एनपीएस व यूपीएस के विरोध में शनिवार को अपना रोष प्रकट किया व केवल पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए काली पट्टी बांधकर दिनभर शिक्षण कार्य किया।
उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन सब कर्मचारियों का हक है व सब कर्मचारी इस मांग पर एकजुट हैं। इसके लिए सभी विभागों के कर्मचारी अपने-अपने संगठनों के बैनर तले व पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले लंबे समय से संघर्षरत हैं व जब तक सरकार उन्हें उनका हक नहीं दे देती, तब तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा एन पी एस का शुरू से ही विरोध करता रहा है व सरकार द्वारा सरकार द्वारा छोड़े गए यू पी एस रूपी नए शगूफे का भी पूर्णत: विरोध करता है तथा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करता है। जिला प्रधान ने बताया कि इस मुद्दे पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की राज्य इकाई द्वारा आगामी संघर्ष की जो भी रणनीति बनाई जाएगी, सिरसा जिला उसमें अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी करेगा व सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का हमेशा विरोध करता रहेगा।