home page

हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर, प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला इकाई ने काली पट्टी बांधकर जताया रोष

 | 
Regarding restoration of old pension in Haryana, Primary Teachers Association Haryana district unit expressed anger by tying a black band
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की 28 जनवरी को दिल्ली में हुई बैठक में लिए गए निर्णय को प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की सिरसा जिला इकाई ने पूर्ण रूप से लागू करते हुए शनिवार दिन भर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। जानकारी देते हुए जिला प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि जिला के सभी प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार के एनपीएस व यूपीएस के विरोध में शनिवार को अपना रोष प्रकट किया व केवल पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए काली पट्टी बांधकर दिनभर शिक्षण कार्य किया। 

Regarding restoration of old pension in Haryana, Primary Teachers Association Haryana district unit expressed anger by tying a black band
उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन सब कर्मचारियों का हक है व सब कर्मचारी इस मांग पर एकजुट हैं। इसके लिए सभी विभागों के कर्मचारी अपने-अपने संगठनों के बैनर तले व पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले लंबे समय से संघर्षरत हैं व जब तक सरकार उन्हें उनका हक नहीं दे देती, तब तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। 

Regarding restoration of old pension in Haryana, Primary Teachers Association Haryana district unit expressed anger by tying a black band

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा एन पी एस का शुरू से ही विरोध करता रहा है व सरकार द्वारा सरकार द्वारा छोड़े गए यू पी एस रूपी नए शगूफे का भी पूर्णत: विरोध करता है तथा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करता है।  जिला प्रधान ने बताया कि इस मुद्दे पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की राज्य इकाई द्वारा आगामी संघर्ष की जो भी रणनीति बनाई जाएगी, सिरसा जिला उसमें अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी करेगा व सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का हमेशा विरोध करता रहेगा।

WhatsApp Group Join Now