home page

चौपटा तहसील में रजिस्ट्री सिस्टम धड़ाम, उमस भरी गर्मी में घंटों भर बैठने के बाद भी नहीं हुई रजिस्ट्री

 | 
Registry system crashed in Chaupata tehsil, registry did not happen even after sitting for hours in the humid heat

mahendra india news, new delhi

चौपटा तहसील में रजिस्ट्री सिस्टम धड़ाम, उमस भरी गर्मी में घंटों भर बैठने के बाद भी नहीं हुई रजिस्ट्री 

नाथूसरी चौपटा तहसील कार्यालय में बुधवार को रजिस्ट्री के लिए टोकन कटने व रजिस्ट्री फीड होने के बाद रजिस्ट्री नहीं हुई। उमस भरी गर्मी में घंटों भर इंतजार के बाद विभिन्न गांवों से आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। रजिस्ट्री नहीं होने के कारण का जवाब किसी भी कर्मचारी के पास नहीं था। 

डाटा फीड नहीं मिला ओटीपी
नाथूसरी चौपटा तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगाने लगी। टोकन कटने के बाद करीबन 50 रजिस्ट्री के डाटा फीड भी कर दिए गये। इसके बाद सिस्टम फेल नजर आया। क्योंकि डाटा फीड होने के बाद ओटीपी नहीं आया। इसके बाद जैसे पांच बजे कर्मचारियों ने अपने सिस्टम बंद करने शुरू कर दिए। इस पर तहसील कार्यालय में लोगों ने रजिस्ट्री नहीं होने का कारण पूछा तो किसी भी कर्मचारी के पास कोई जवाब नहीं था। 

सुबह से बैठे हैं, नहीं हुई रजिस्ट्री
गांव कागदाना निवासी साधुराम, चाहरवाला निवासी राजेश कुमार, हंजीरा निवासी अमित कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए सुबह से आकर बैठे हैं। टोकन कटने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई है। इससे लोगों को काफी परेशानी उमस भरी गर्मी में झेलनी पड़ी है। 

WhatsApp Group Join Now

तहसील कार्यालय के आरसी बलजीत सिंह इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारी रजिस्ट्री फीड हो गई। मगर ओटीपी आना शुरू हुआ तो कार्यालय का समय हो गया।