home page

चेतावनी के बाद भी कर्मचारियों को रिलीव करना निंदनीय: एचएसईबी वर्क यूनियन

 
Relieving employees despite warning is condemnable: HSEB Work Union
 | 
 Relieving employees despite warning is condemnable: HSEB Work Union

mahendra india news, new delhi
सिरसा। सिटी सब डिवीजन में कार्यरत दो जेई राजेश कुमार और मदन लाल को एसडीओ सिटी रमेश कुमार द्वारा बिना किसी शिकायत व अकारण सब डिवीजन से रिलीव करने के मामले में कर्मचारियों का रोष बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों का धरना एचएसईबी वर्कर यूनियन के बैनर तले 10वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों के रिलिविंग आदेशों को लेकर यूनियन ने 01 अक्टूबर को ही चेतावनी पत्र दे दिया था कि यदि आप बिना किसी विभागीय आदेश के जानबूझकर दोनों जेई को रिलीव करते हो तो यूनियन आपके  खिलाफ  आंदोलन का रास्ता अपनाएगी,

लेकिन नोटिस देने के बाद भी राजेश और मदन लाल जेई को रिलीव कर दिया गया, जबकि पूरे सिरसा सर्कल में विभिन्न पदों पर बहुत से कर्मचारी टेंपरेरी ऑर्डर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ-साथ कर्मचारियों की भारी कमी के कारण बहुत से कर्मचारी अपनी सीट या कार्य से हटकर अन्य सीटों पर टेम्प्रेरी बैठे हैं, जिसके निगम का कार्य कर्मचारियों की कमी होने के बावजूद चल रहा है। यूनियन एसडीओ के आदेश का पुरजोर विरोध करती है

और जब तक दोनों जे ई के रीलिविंग के आर्डर रद्द नहीं किए जाते, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर सतिन्दर मोंगा सर्कल सैक्ट्री, सुरेश मंगल यूनिट सैक्ट्री, देवीलाल बिरड़ा पूर्व यूनिट प्रधान, सीताराम सोनी सिटी यूनिट प्रधान, मनोज कुमार प्रधान सब अर्बन युनिट, श्यामलाल सब अर्बन युनिट सैक्रेटरी सत्यदेव उप प्रधान, कुलदीप सोनी सिटी सब यूनिट प्रधान, राकेश कुमार सब यूनिट प्रधान, नीरज, सुरेन्द्र पूनियां जीवन नगर सब यूनिट प्रधान, उमाशंकर सहसेक्रेटरी, रामपाल, रमेश, मुकेश फोरमैन, मदन, तारा राम, सुभाष फौजी, राजेश कसवां, कुलदीप जांगड़ा, मोना सिंह फौरमैन, विजय सैनी प्रधान इंडस्ट्रियल सबडिवीजन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now