चिलत नवमी पर बिश्नोई मन्दिर, सिरसा में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के 490वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में बिश्नोई सभा, सिरसा द्वारा आयोजित विशेष धार्मिक कार्यक्रम चिलत नवमी अर्थात मिंगसर बंदी नवमी, सं. 2082 तदानुसार श्री गुरु जंभेश्वर मन्दिर प्रांगण में श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रचार सचिव डा. मनीराम सहारण ने बताया कि प्रात: काल हवन-यज्ञ व पाहल के पश्चात इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे स्वामी विवेकानन्द ने सारखी, भजनों व प्रवचनों से चिलत नवमी दिवस की महता, गुरुमहाराज की शिक्षाओं व बिश्नोई पंथ पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनों को धर्म नियमों अनुसार जीवन यापन करने की नसीहत दी तथा नियम पालन में आई किसी अड़चन को दूर करके सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लेने के लिये प्रेरित किया।
इस विशेष पर्व पर सभा प्रधान खेम चन्द बैनीवाल, उपप्रधान कृष्ण पाल बैनीवाल, सचिव ओपी बिश्नोई, कोषाध्यक्ष राज कुमार बैनीवाल, सहसचिव भूप सिंह कस्वां, जगतपाल कड़वासरा, संचालन समिति सदस्य देश कमल सीगड़, सुशील बैनीवाल, कार्यकारिणी सदस्य, सेवक दल सदस्य, शहर, आस-पास के गांवों, ढाणियों से पधारे सैकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष व बच्चे व अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे। सभा द्वारा स्वामी जी को सम्मानित किया गया। प्रसाद ग्रहण/सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
