home page

सिरसा में प्रख्यात शायर प्रकाश सानी के ग़ज़ल संग्रह 'मेरे अल्फ़ाज़' का हुआ विमोचन

 | 
Renowned poet Prakash Sani's ghazal collection 'Mere Alfaz' was released in Sirsa
mahendra india news, new delhi

प्रख्यात साहित्यकार प्रकाश सानी को समर्पित कार्यक्रम 'पुस्तक लोकार्पण व विचार-चर्चा' का आयोजन हरियाणा के सिरसा में श्री युवक साहित्य सदन, सिरसा में हुआ। इस कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि रियाज अकादमी के निदेशक राज वर्मा थे जबकि अध्यक्षता अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिवमंडल सदस्य एवं प्रलेस हरियाणा राज्य इकाई के महासचिव डा. हरविंदर सिंह सिरसा ने की। 

आए हुए अतिथियों तथा श्रोताओं का स्वागत अश्वनी सानी ने तथा मंच संचालन हरीश सेठी 'झिलमिल' ने किया। कार्यक्रम में अश्वनी सानी के संपादन में प्रकाशित प्रकाश सानी की पुस्तक 'मेरे अल्फ़ाज़' का लोकार्पण किया गया। पुस्तक की समीक्षा ज्ञानप्रकाश 'पीयूष'  व अनुपिंदर सिंह 'अनूप' ने की। पुस्तक पर विस्तृत चर्चा करते हुए राजकुमार निजात ने प्रकाश सानी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रो.रूप देवगुण तथा रमेश जींदगर ने उनके साथ बिताए पलों को संस्मरण के रूप में याद किया।

 ग़ज़लकार प्रकाश सानी की ग़ज़लों को राज वर्मा व रजनीश पिपला द्वारा प्रस्तुत किया गया। सानी परिवार द्वारा मांगा राम पनिहारी को दिए जाने वाले प्रशस्ति पत्र का वाचन नवनीत रेणु ने किया। इस अवसर पर कमल कुमार, हेमंत कुमार, सुरजीत रेणु, प्रो.हरभगवान चावला, परमानंद शास्त्री, सुरेंद्र शर्मा, गंगाधर वर्मा, सुभाष शर्मा, रामसिंह यादव, रमेश शास्त्री, सुरजीत सिरडी, चंद्रमोहन, जयकरण बिरथल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now