SIRSA फ्रेंड्स कॉलोनीवासियों ने पेयजल किल्लत को लेकर सौंपा ज्ञापन
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। हिसार रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी के अनेक लोगों ने बुधवार को अपने क्षेत्र में पानी की समस्या व यहां नई पाइप लाइन डलवाने की मांग को लेकर जननायक जनता पार्टी के शहरी अध्यक्ष दीपक भाटिया के माध्यम से उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्या हल करवाने का आग्रह किया।
स्थानीय कॉलोनीवासी उमेशचंद्र शुक्ला, रीटा, खुशबू, सीमा, शिव कुमार, सर्वजीत कौर, इंद्रदास, प्रिया, ललित कुमार, बलकरण सिंह आदि ने अपने पत्र में उपायुक्त को लिखा है कि इस इलाके में करीब 20 सालों पूर्व पानी की पाइप लाइन डाली गई थी जो अब बुरी हालत में है।
इसकी वजह से इलाके में न तो पानी की सप्लाई सुचारू हो पाती है और न ही स्वच्छ पेयजल मिलता है क्योंकि इसमें मिट्टी मिश्रित होती है। गलीवासियों ने आग्रह किया है कि इस इलाके में 400 फुट की नई पाइप लाइन डालकर गलीवासियों को सुचारू व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। वहीं जेजेपी के शहरी प्रधान दीपक भाटिया ने भी गलीवासियों को आश्वस्त किया है कि वे उनकी इस समस्या को प्रशासन तक पहुंचाकर इसका निराकरण करवाने का प्रयास करेंगे।
