home page

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा से मिले SIRSA वार्ड 10 के बाशिंदे, समस्याओं से करवाया अवगत, मिला आश्वासन

 | 
Residents of Ward 10 met Cabinet Minister Ranbir Gangwa, made him aware of the problems and got assurance

mahendra india news, new delhi
सिरसा। शहर के वार्ड नंबर 10 में भाईचारा गु्रप की ओर से वार्ड की समस्याओं को लेकर एक मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में वार्ड की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर सर्वप्रथम सिरसा पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में मुलाकात की और एक मांग पत्र सौंपा।

इसके बाद समाधान शिविर में समस्याओं संबंधी पत्र दिया, ताकि जल्द से जल्द वार्डवासियों को समस्याओं से निजात मिल सके। वार्डवासियों राजेंद्र ढाका, सुरेंद्र शर्मा, जनकराज गोदारा, रामकुमार, राजेंद्र, कैप्टन महावीर सोलंकी, ओतप्रकाश जांगड़ा, ओमप्रकाश फौजी, रामकुमार स्वामी, इंद्र पाल, अशोक नारंग, प्रताप ख्यालियाा, सतपाल चुरनिया, रूपराम पिलानिया, मोहन लाल शर्मा, महेश शाास्त्री, सतपाल पूनियां, बलबीर फौजी, दलीप मास्टर, जगदीश बिश्नोई, श्याम सुंदर बिश्नोई, सुरेश जोशी, सुरजीत सहारण, महाबीर शर्मा, दिवाकर पारीक, रामप्रताप जेई, देवीलाल एचआर ने बताया कि वार्ड की समस्याएं जैसे कि शाह सतनाम चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक जो सडक़ चार विभागों के पास है,

उसको एक विभाग को देने और उसको बनवाने, बाजेकां मोड़ से लेकर बाजेकां गांव तक की सड़‌क की रिपेयर, ऑटो मार्किट स्थित रुद्रा मोटर से लेकर ऑटो माॢकट के अंत तक रोड बनवाने, पीने के पानी की सुचारू रूप से सप्लाई, पब्लिक हैल्थ के तीन ट्यूबवैल, जो कि एक देवीलाल पार्क, बूस्टिंग पंप वाला व तीसरा ट्यूबवैल जो कि केवी 2 के पास लगा हो वो सभी खराब पड़े हंै, उनको ठीक करवाने, नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन को सूचना देने, ऐरिया में जो सीवरों की सफाई बीच में छोड़ी गई है, उसे पूरा करवाने को लेकर कैबिनेट मंत्री से मुलाकात करने के साथ-साथ समाधान शिविर में भी शिकायत देकर अवगत करवाया गया है। अब देखना ये है कि उनकी समस्याओं का हल कब होता है।

WhatsApp Group Join Now