सिरसा में जीआईएस लैब की स्थापना कर रेवेन्यू रिकॉर्ड को किया जाए डिजिटाइज : आर के सिंह
May 7, 2024, 18:51 IST
| 
हरियाणा के सिरसा में उपायुक्त आर के सिंह ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिला के रेवेन्यू रिकॉर्ड को डिजिटाइज करने के लिए जीआईएस लैब की स्थापना करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सिरसा के डीसी आरके सिंह ने कहा कि सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा जिला की मसावी को स्कैन करने का काम किया गया था। यह कार्य जिला के 323 गांवों में पूरा किया जा चुका है और 7 गांवों का रिकॉर्ड डिजिटाइज करने का कार्य अभी बाकी है।
जिसके लिए एक जीआईएस लैब तैयार की जाए ताकि हरसेक के सहयोग से मसावी स्कैन का कार्य पूरा करके रेवेन्यू रिकॉर्ड को जल्द से जल्द ऑनलाइन किया जाए।
इस अवसर पर नगराधीश पारस, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, डीआईओ सिकंदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।