home page

सिरसा में वार्ड 9 से पार्षद पद के लिए रीता रानी ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन

 | 
Rita Rani filed nomination as an independent candidate for the post of councilor from Ward 9 in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में नगर परिषद के चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी हो चुका है। नगर परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन करने का अंतिम दिन रहा। अंतिम दिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। हरियाणा में सिरसा शहर के वार्ड नंबर 9 से संतनगर निवासी रीता रानी पत्नी महेंद्र कुमार रवि ने आजाद उ मीदवार के तौर पर पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। 

उनके नामांकन के साथ ही समस्त वार्डवासियों ने उन्हें तन-मन-धन से अपना समर्थन दिया और विजयश्री का आशीर्वाद दिया। वार्डवासियों ने कहा कि रीतारानी शिक्षित व कर्मठ उम्मीदवार है। रीतारानी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ वार्डवासियों ने उन्हें उ मीदवार बनाया है, उस पर वे पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे। मौका मिला तो वे वार्ड की दशा व दिशा बदलने का काम करेंगी और वार्डवासियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करवाएंगी।