mahendra india news, new delhi सिरसा भादरा स्टेट हाइवे पर गांव दड़बा कलां बस स्टैंड के पास रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसों के मध्यनजर ग्रामीण राजस्थान हरियाणा को जोड़ने वाले इस स्टेट हाइवे पर ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को ब्रेकर बनवाने के बारे में अवगत करवाया गया है।
दो माह में दो व्यक्ति की मौत
बस स्टैंड पर दो माह में दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 3 मार्च 2025 को गांव दड़बा कलां बस स्टैंड के पास दो कारों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी सहित 3 व्यक्ति घायल हो गए। गांव लुदेसर निवासी हरि सिंह अपनी पुत्री सुनिता को परीक्षा दिलवाने के लिए बठिडा गया हुआ था। दोपहर बाद वापसी में वह सिरसा की तरफ से कार में अपने गांव आ रहा था। एचआर 48 सी 0270 आल्टो कार चालक अशोक वासी चौपटा चला था। सामने से आ रही रिट्ज कार एचआर 26 बीपी 9086 चालक ओमप्रकाश वासी माखोसरानी के साथ एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में हरि सिंह की मौत हो गई थी।
वहीं 12 अप्रैल शनिवार दोपहर को गांव दड़बा कलां के समीप थार गाड़ी ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे एक व्यक्तिकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची। गांव दड़बा कलां निवासी हरपाल सिंह बाइक पर गांव से रूपाना गांव की तरफ अपने खेत में जा रहा थाा। इसी दौरान सिरसा की तरफ से आ रही थार गाड़ी ने बाइक के टक्कर मार दी। थार काफी दूर तक बाइक को घसीट कर ले गई। इस हादसे में हरपाल सिंह की मौत हो गई। दोनों कारों में सवार व्यक्तियों के किसी के चोट हालांकि नहीं लगी। गाड़ी क्षतिगस्त हो गई।
-----
दड़बा कलां व मानक दिवान से ब्लॉक सीमित सदस्य सोनू मेहरा और ग्रामीण विनोद यादव, महेंद्र स्वामी, राधेश्याम बैनीवाल, रोहताश बैनीवाल, , राजेश कस्वां, अजब बैनीवाल, प्रेम शर्मा व विक्की ने बताया कि दड़बा कलां बस स्टैंड पर स्टेट हाइवे होने के कारण प्रतिदिन वाहनों का आना जाना लगा रहता है। यहां पर हर दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। यहां पर ब्रेकर बना दिए जाए तो बड़ी अनहोनी से बचा जा सकता है।

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में जेसीडी विद्यापीठ स्थित जेसीडी मैमोरियल कॉलेज में नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम रॉक एंड रोल का समापन हो गया। समापन दिवस के कार्

Sirsa police seized heroin worth crores of rupees, heroin was being brought from Pakistan

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में श्री गौशाला प्रेमी संघ परिवार सिरसा ने कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर अन्धाधुन्ध गोलीबारी क

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में सीड, पेस्टीसाइड व फर्टिलाइजर डीलर्स एसोसिएशन सिरसा शहरी ने सोमवार को श्री श्याम बगीची में एक शोक सभा का आयोजन किया, इस सभा में सबसे पहले पहलगाम में

mahendra india news, new delhi पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा आतंकियों के पास ्र एके-47, एम 4 राइफल्स थीं एनआईए को ्र एके-47 और एम 4 राइफल्स के कारतूस मिले जंगलों में 22 घंटे पैदल चलकर बैसरन पह

Haryana state got huge benefit from cancellation of Indus Water Treaty, water of Sutlej will come in this river

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में स्थित सेंट जेवियर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सोमवार को स्टूडेंट कैबिनेट का गठन हुआ। इस अवसर पर स्टूडेंट कैबिनेट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के ल

mahendra india news, new delhi हरियाणा प्रदेश में भी पाक के नागरिक रह रहे हैं। प्रदेश और देश छोड़ने की डेडलाइन रविवार को समाप्त हो गई है। ऐसे में जो भी पाकिस्तानी हरियाणा के अंदर कहीं पर भी रहता मिलेग

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सीएम नायब सैनी को बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। बीकेई टीम द्वारा बरनाला रोड रेस्ट हाउस म

mahendra india news, new delhi सिरसा जिले के गांव नहराना पिछले दो दिनों से आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां पर गडरिया लोहारों के उत्तरी भारत का सबसे बड़ा मेला का आयोजन किया गया। मेले में हरियाणा, राजस

mahendra india news, new delhi आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। आज भी दो महत्वपूर्ण टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। राजस्थान व गुजरात की टीमों के बीच आज यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानस

India suspended the Indus Water Treaty, know why these rivers are important for India-Pak

mahendra india news, new delhi राशिफल में आज सोमवार यानि 28 अप्रैल 2025 का दिन कई राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने व शिव लिंग पर जल चढ़ने से हमेशा कृप

mahendra india news, new delhi मौसम में आज यानि 28 अप्रैल 2027 को भी बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक देशभर में मौसमी गतविधियां देखने को मिलने के संकेत हैं। प्री मानसून की एंट्री से

mahendra india news, new delhi आज सोमवार यानि 28 अप्रैल 2025 को सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल ने रेट जारी कर दिए हैं। इसके लिए अगर आप भी पेट्रोल पंप पर गाड़ी लेकर टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो आपके

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में थ्री इन वन एमएसजी भंडारा व रूहानी स्थापना दिवस रविवार को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा (रजि. 1004) महासंघ (सिरसा डिपो) के वरिष्ठ प्रधान आत्मा राम बैनीवाल की अध्यक्षता में सचिव सुरेंद्र कुमार बैरागी, ऑडिट

mahendra india news, new delhi देश में चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार पाक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अ

mahendra india news, new delhi हरियाणा के यशस्वी सीएम नायब सिंह सैनी ने शनिवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टीचिंग ब्लॉक नंबर 5 का विधिवत उद्घाटन किया।

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में स्थित जेसीडी विद्यापीठ के अंतर्गत संचालित जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 4 दिवसीय शैक्षणिक-स