दड़बा कलां बस स्टैंड के पास हो रहे सड़क हादसे, ग्रामीणों ने रखी ब्रेकर बनवाने की मांग

 | 
 दड़बा कलां बस स्टैंड के पास हो रहे सड़क हादसे
mahendra india news, new delhi

सिरसा भादरा स्टेट हाइवे पर गांव दड़बा कलां बस स्टैंड के पास रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसों के मध्यनजर ग्रामीण राजस्थान हरियाणा को जोड़ने वाले इस स्टेट हाइवे पर ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को ब्रेकर बनवाने के बारे में अवगत करवाया गया है। 


दो माह में दो व्यक्ति की मौत 
बस स्टैंड पर दो माह में दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 3 मार्च 2025 को गांव दड़बा कलां बस स्टैंड के पास दो कारों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी सहित 3 व्यक्ति घायल हो गए। गांव लुदेसर निवासी हरि सिंह अपनी पुत्री सुनिता को परीक्षा दिलवाने के लिए बठिडा गया हुआ था। दोपहर बाद वापसी में वह सिरसा की तरफ से कार में अपने गांव आ रहा था। एचआर 48 सी 0270 आल्टो कार चालक अशोक वासी चौपटा चला था। सामने से आ रही रिट्ज कार एचआर 26 बीपी 9086 चालक ओमप्रकाश वासी माखोसरानी के साथ एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में हरि सिंह की मौत हो गई थी। 


वहीं 12 अप्रैल शनिवार दोपहर को गांव दड़बा कलां के समीप थार गाड़ी ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे एक व्यक्तिकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची। गांव दड़बा कलां निवासी हरपाल सिंह बाइक पर गांव से रूपाना गांव की तरफ अपने खेत में जा रहा थाा। इसी दौरान सिरसा की तरफ से आ रही थार गाड़ी ने बाइक के टक्कर मार दी। थार काफी दूर तक बाइक को घसीट कर ले गई। इस हादसे में हरपाल सिंह की मौत हो गई। दोनों कारों में सवार व्यक्तियों के किसी के चोट हालांकि नहीं लगी। गाड़ी क्षतिगस्त हो गई। 
-----
दड़बा कलां व मानक दिवान से ब्लॉक सीमित सदस्य सोनू मेहरा और ग्रामीण विनोद यादव, महेंद्र स्वामी, राधेश्याम बैनीवाल, रोहताश बैनीवाल, , राजेश कस्वां, अजब बैनीवाल, प्रेम शर्मा व विक्की ने बताया कि दड़बा कलां बस स्टैंड पर स्टेट हाइवे होने के कारण प्रतिदिन वाहनों का आना जाना लगा रहता है। यहां पर हर दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। यहां पर ब्रेकर बना दिए जाए तो बड़ी अनहोनी से बचा जा सकता है।  

WhatsApp Group Join Now