सिरसा में रोडवेज बस ने बाइक के मारी के टक्कर, दसवीं कक्षा के छात्र की मौत
Roadways bus collides with bike in Sirsa, tenth class student dies
mahendra india news, new delhi
सिरसा में चौपटा क्षेत्र के गांव अलीमोहम्मद व चाडीवाल के बीच हरियाणा रोडवेज की बस ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका डेरा सच्चा सौदा के अपस्ताल में उपचार चल रहा है। चौपटा थाना पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
गांव चाडीवाल निवासी किसान बलवंत सिंह का पुत्र मनीष कुमार अपने दोस्त हैप्पी को गांव अलीमोहम्मद से बुधवार सुबह लेकर आ रहा था। इसी दौरान जैसे ही चाडीवाल व अलीमोहम्मद के पास पहुंचे। इसी दौरान के बस के आगे बैलगाड़ी आ गई। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया।
वहीं शेरपुरा से सिरसा के बीच चलने वाली हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे मनीष व हैप्पी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगिरों ने घायलों को डेरा सच्चा के अपस्ताल में भर्ती करवाया। जहां पर उपचार के दौरान मनीष कुमार की मौत हो गई। मनीष कुमार दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। गांव में सड़क हादसे में मनीष की मौत होने पर गांव में मातम फैल गया।
