home page

हरियाणा में सिरसा से राजस्थान के सूरतगढ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, आमजन को मिलेगा फायदा

विभाग ने बनाया रूट, इन रूटों पर चलेगी बसें
 | 
विभाग ने बनाया रूट, इन रूटों पर चलेगी बसें

mahendra india news, new delhi

हरियाणा रोडवेज विभाग ने सिरसा से राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। इससे आमजन को काफी फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि इस रूट से बस चलाने के लिए काफी समय से मांग उठ रही थी। इसके लिए समय व रूट निर्धारित कर दिया गया है। हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा से सुरतगढ़ के लिए बस सिरसा से सुबह साढ़े 8 बजे चलेगी। 

सिरसा - हनुमानगढ़ - सुरतगढ़
वाया :- ऐलनाबाद, पीलीबंगा

 


ये रहेगा समय 
सिरसा से सुबह 08:30 बजे
ऐलनाबाद से सुबह 09:40 बजे
हनुमानगढ़ जंक्शन से सुबह 11:10 बजे
पीलीबंगा से दोपहर 11:50 बजे

ये रहेगा वापसी समय
सूरतगढ़ से दोपहर 01:00 बजे
पीलीबंगा से दोपहर 01:50 बजे
हनुमानगढ़ जंक्शन से दोपहर 02:40 बजे
हनुमानगढ़ टाउन से दोपहर 03:05 बजे
ऐलनाबाद से शाम 04:20 बजे
सिरसा आगमन शाम 05:30 बजे तक