home page

हरियाणा में सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

महाप्रबंधक के माध्यम से महानिदेशक राज्य परिवहन को ज्ञापन भेजा गया

 | 
महाप्रबंधक के माध्यम से महानिदेशक राज्य परिवहन को ज्ञापन भेजा गया

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के SIRSA डिपो वर्कशॉप गेट पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा सिरसा डिपो द्वारा 10 बजे से 3 बजे तक सरकार के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता सिरसा डिपो सांझा मोर्चा नेता पृथ्वी सिंह चाहर, रिछपाल सिंह संधू, चमन लाल स्वामी व मोहन सिंह सहारण ने की। इसके बाद महाप्रबंधक के माध्यम से महानिदेशक राज्य परिवहन को ज्ञापन भेजा गया। 

कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि 4 नवंबर को सांझे मोर्चे की आवश्यक बैठक रोहतक में आयोजित की गई। चाहर ने बताया कि 23 जून 2023 को परिवहन मंत्री के साथ सांझा मोर्चा प्रतिनिधिमण्डल की बैठक हुई थी, जिसमें विभाग से प्रधान सचिव व सभी उच्च अधिकारी बैठक में शामिल थे। 

बैठक में चालक, परिचालक, निरीक्षक, उप निरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अवकाश कटौती पत्र वापसी लेने पहले की तरह ज्यो की त्यों देय अवकाश देने बारे समझौता हुआ था। इसके साथ साथ परिचालक, चालक व लिपिक कर्मचारियों का पे ग्रेड का सकारात्मक केश सरकार को भेजने बारे, 2002 में भर्ती चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करके पुरानी पेंशन योजना शामिल करने, चालको को अड्डा इंचार्ज की अलग से पोस्ट बना करके प्रमोशन करने, सभी प्रकार की प्रकिया पूर्ण उपरान्त 2016 में भर्ती हुए चालकों को पक्का करने, गु्रप डी के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बहार निकाल करके प्रमोशन देने बारे, बकाया बोनस देने आदि कई मांगों पर सहमति बनी थी। सरकार द्वारा सभी मांगों के परिपत्र एक माह में जारी करने का आश्वासन दिया था। 

WhatsApp Group Join Now

सरकार वायदा खिलाफी कर रही है। सरकार ने समझौते के विपरित 30 अक्टूबर 2023 को कर्मचारियों के देय अवकाश नियुक्ति से CSR रूल 2016 के तहत गणना करके चालक परिचालक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अवकाश कटौती करने का फरमान जारी कर दिया। नए जारी फरमान से देय अवकाशों कटौती से कर्मचारियों को बहुत नुकसान होगा। सरकार न तो फैक्ट्री एक्ट लागू कर रही हैं और ना ही सीएसआर रूल अनुसार पूर्ण लाभ दे रही हैं। सरकार की वादाखिलाफी व प्रधान सचिव परिवहन की तानाशाही व हठधर्मिता के विरुद्ध सांझा मोर्चा ने आंदोलन करने का निर्णय लिया। 

इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ जिला वरिष्ठ उपप्रधान मदनलाल खोथ, जिला प्रेस सचिव राजेश भाकर, पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल यूनियन से प्रधान निर्मल सिंह रिटायर्ड कर्मचारी नेता रामकुमार चुरनियां व सांझा मोर्चा सिरसा डिपो के पदाधिकारी सुदर्शन सिंह लवली, शिवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह निरानियां, शेर सिंह खोड, सुभाषचंद्र घोड़ावाली, जय किशन, विकास कुमार व कर्मचारी सुरेंद्र सिंह भुरटवाला, सुरेंद्र सिंह, केवल सिंह, रणधीर सिंह उपस्थित रहे।