home page

रोडवेज कर्मचारियों ने दी चेतावनी, इस दिन होगा बसों का चक्का जाम

 | 
Roadways employees gave warning, buses will be jammed on this day
mahendra india news, new delhi

प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर, सचिव सतपाल सिंह रानियां, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार को हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजि नंबर 01 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा कि राज्य कमेटी के आह्वान पर पूरे हरियाणा प्रदेश में विरोध प्रदर्शन व गेट मीटिंग कर महाप्रबंधकों के माध्यम से प्रदर्शन करते हुए 9 जुलाई 2025 को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सूचना देने को लेकर सरकार को प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजा गया। 


कर्मचारी नेताओं ने बताया कि 9 जुलाई 2025 को रोडवेज कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर के भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कर्मचारी मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड बिल रद्द कर ट्रेड यूनियनों पर हमला बंद नहीं करती, प्रदेश का अलग वेतन आयोग गठित करने और पुरानी पेंशन बहाल करने, एच के आर एन के सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, कर्मचारी के परिवार की आय फैमली आईडी में 3500 की शर्त को हटा कर आश्रितों के मेडिकल बिल पास किया जाएं। 


हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के महासचिव सुमेर सिवॉच ने मु यमंत्री के आश्वासन अनुसार ल िबत मांगों को हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के नेताओं को बुलाकर तुरन्त समाधान करने, एकर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर एक्सग्रेशिया की नीति में पहले पांच व अन्त के तीन वर्ष की नौकरी की शर्त हटाने और जोखिम भरे काम करने वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिए जाने सहित ऑनलाइन तबादला नीति के परिणाम न तो कर्मचारियों के लिए और न ही सरकार के लिए लाभकारी हैं, विभाग में कर्मचारियों की सं या बहुत ही कम है खाली पड़े पदों पर तुरन्त प्रभाव से नियम से नियमित भर्तियां करने की जरूरत है, रोडवेज विभाग में निजीकरण पर रोक लगाकर विभाग में 10000 नई बसें शामिल की जाए, ताकि 60000 बेरोजगारों को रोजगार मिल सके, रोडवेज कर्मचारियों की देय अवकाश में की गई कटौती बंद करते हुए पुरानी छुट्टियां लागू की जाए, चालक-परिचालक व लिपिकों का वेतन 35400 किया जाए, खाली पदों पर प्रमोशन की जाए और टी ए और ओवर टाइम की पुरानी पॉलिसी लागू की जाए, रिटायर कर्मचारियों के आई कार्ड से फ्री सफर ना करने के शब्दों को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि मु यमंत्री बार-बार सभी के लिए दरवाजे खुले होने की ब्यान बाजी करते रहते हैं, परन्तु पिछले दस वर्षों में एक बार भी हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को  बातचीत का समय नहीं दिया है । अब 22 मई को महानिदेशक परिवहन ने ‌बातचीत के लिए बुलाया है, जिसमें कर्मचारियों की अति महत्वपूर्ण मांगों का समाधान व पहले मानी मांगों को लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा। कर्मचारियों के रोष को देखते हुए मु यमंत्री व परिवहन मंत्री की तरफ  से कर्मचारियों के मांग मुद्दों पर बातचीत के लिए चुनाव आचार संहिता के बाद मीटिंग का समय देने का आश्वासन दिया था। मांगों का जल्द समाधान न होने पर रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजि. नंबर 1 से  सरकार बातचीत कर समाधान नहीं करती है तो रोडवेज कर्मचारी  9 जुलाई 2025 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में पूरे देश के कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हड़ताल में भागीदारी करेंगे और आंदोलन तेज करने पर मजबूर होंगे। विरोध गेट मीटिंग में फतेहाबाद में शिवकुमार श्योराण, पंचकूला में सुशील ईकश, रमेश सोकंद, सिरसा में पृथ्वी सिंह चाहर, सोनीपत नवीन राणा और नारनौल कृष्ण ऊण, यमुनानगर महिपाल सोडे और पूरे हरियाणा प्रदेश में अलग-अलग डिपो में अलग-अलग नेताओं ने संबोधन किया।

WhatsApp Group Join Now