हरियाणा के रोडवेज कर्मचारी मांगों को लेकर 9 नवंबर को ये करने जा रहे हैं

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के रोडवेज कर्मचारी मांगों को लेकर 9 नवंबर को प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे। परिवहन मंत्री के साथ रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर सहमति बनने के बाद भी मांगों बारे कोई कार्रवाई न किए जाने के रोष स्वरूप सिरसा सहित अन्य जिलों के बस स्टेंड परिसर में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक प्रदर्शन करेंगे।
haryana रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ- एआईआरटीडब्ल्यूएफ) के प्रदेश प्रधान नरेंद्र सिंह दिनोद, राज्य महासचिव सुमेर सिंह सिवाच व राज्य प्रेस सचिव पृथ्वी सिंह चाहर ने संयुक्त रूप से बताया कि 4 नवम्बर को सांझे मोर्चे की आवश्यक बैठक रोहतक में आयोजित की गई। चाहर ने बताया कि 23 जून 2023 को परिवहन मंत्री के साथ सांझा मोर्चा प्रतिनिधि मंंडल की मीटिंग हुई थी, जिसमें विभाग से प्रधान सचिव व सभी उच्च अधिकारी बैठक में शामिल थे। बैठक में चालक, परिचालक, निरीक्षकए उप निरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अवकाश कटौती पत्र वापसी लेने व पहले की तरह ज्यों की त्यों देय अवकाश देने बारे समझौता हुआ था।
इसके साथ-साथ परिचालक, चालक व लिपिक कर्मचारियों का पे ग्रेड का सकारात्मक कैश सरकार को भेजने बारे, 2002 में भर्ती चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करके पुरानी पेंशन योजना शामिल करने, चालकों को अड्डा इंचार्ज की अलग से पोस्ट बना करके प्रमोशन करने, सभी प्रकार की प्रकिया पूर्ण उपरान्त 2016 में भर्ती हुए चालको को पक्का करने, गु्रप डी के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बहार निकाल करके प्रमोशन देने बारे, बकाया बोनस देने आदि कई मांगों पर सहमति बनी थी। सरकार द्वारा सभी मांगों के परिपत्र एक माह में जारी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि सरकार वायदा खिलाफी कर रही हैं। सरकार ने समझौते के विपरीत 30 अक्टूबर 2023 को कर्मचारियों के देय अवकाश नियुक्ति से सीएसआर रूल 2016 के तहत गणना करके चालक-परिचालक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अवकाश कटौती करने का फरमान जारी कर दिया। नए जारी फरमान से देय अवकाशों कटौती से कर्मचारियों को बहुत नुकसान होगा। सरकार न तो फैक्ट्री एक्ट लागू कर रही हैं और ना ही सीएसआर रूल अनुसार पूर्ण लाभ दे रही है। सरकार की वादाखिलाफी व प्रधान सचिव परिवहन की तानाशाही व हठधर्मिता के विरुद्ध सांझा मोर्चा ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है, जिसमें 9 नवम्बर 2023 को सभी डिपूओं में 10 से 3 बजे तक काले बिल्ले लगाकर सांकेतिक धरना देकर सभी महाप्रबंधकों के माध्यम से महानिदेशक राज्य परिवहन को ज्ञापन भेजा जाएगा।