रोडवेज महाप्रबंधक ने मांगों पर नहीं लिया संज्ञान, रोडवेज कर्मचारियों ने लिया ये फैसला

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ (रजि. नंबर 644) सिरसा डिपो के मुख्य सलाहकार चमनलाल स्वामी ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर कुछ समय पूर्व रोडवेज महाप्रबंधक को मांग पत्र दिया गया था, लेकिन अभी तक महाप्रबंधक की ओर से मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। इसी के रोष स्वरूप 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रोडवेज परिसर में कर्मचारियों की आपात मीटिंग रखी गई है, जिसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। चमनलाल स्वामी ने मीडिया में जारी बयान में कहा है कि कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ये है कर्मचारियों की लंबित मांगें:
गाड़ियों की वॉशिंग मशीन पिछले काफी समय से खराब पड़ी है, उसे चालू करवाया जाए। सभी रुटों के किमी कम दिये जाते हैं। सर्वे करके रुटों के किमी की नई लिस्ट जारी की जाए। पीने के पानी के लिए कैथल में लगे आर.ओ. प्लांट के अनुरुप सिरसा डिपू में व्यवस्था करवाई जाये। प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति में व चुनावों में जो विभागों को बसें दी जाती है, जैसे आर.टी.ओ. आफिस, डी.सी. आफिस, चुनाव ड्यूटी कालांवाली ड्यूटी, ऐलनाबाद व अन्य विभागों में कार्य के लिए जो भेजे जाते हैं, उनमें सीनियर जूनियर का कोई प्रावधान नहीं है, वहां तो उन्हें ही भेजा जाता है, जो इनसे मिली भगत नहीं करता है, इसके लिए एक मापदण्ड तैयार किया जाये या किसी इच्छुक कर्मचारी द्वारा प्रार्थना पत्र दिये जाने पर ही उसे भेजा जाये तथा उस चालक-परिचालक को रात्रि भत्ता भी दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। सिरसा से चौपटा की दूरी 23 किमी है। सिरसा से चौपटा तक भादरा जाने वाली बसों का 40 मिनट का काउंटर टाईम है तथा सिरसा से नोहर जाने वाली बसों का चौपटा से काउंटर टाईम 50 मिनट का है, जबकि दूरी बराबर है। इसलिए इसको
दुरुस्त किया जाये। सिरसा से एक बस अनूपगढ़ चलती है और उस बस को 4 घंटे ओवरटाईम दिया
जाता है, जबकि अनूपगढ़ से यह बस 12:30 पर चलती है तो सिरसा से रनिंग टाईम 5:34 घंटे दिया जाता है ै तो इस बस का इनटाईम 18:04 होना चाहिए, जबकि इस बस का ऐलनाबाद से 17:40 बजे का टाईम है आ ैर इनटाईम 18:50 का है। इसका ओवरटाईम 5 घंटे बनता है, इसलिए इसको दुरुस्त किया जाए। इसी प्रकार कर्मचारियों की अन्य कुछ मांगें हंै, जिनपर संज्ञान नहीं लिया जा रहा