सिरसा जे.सी.डी मैमोरियल कॉलेज में सीनियर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम रॉक एंड रोल का समापन

 | 
Rock and Roll event organised for seniors at Sirsa JCD Memorial College concludes

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में जेसीडी विद्यापीठ स्थित जेसीडी मैमोरियल कॉलेज में नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम  रॉक एंड रोल का समापन हो गया। समापन दिवस के कार्यक्रम का आयोजन साइंस और कॉमर्स विभाग की तरफ से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जेसीडी के महानिदेशक  डॉ.  जय प्रकाश शामिल हुए व कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी मैमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिखा गोयल ने की।

Rock and Roll event organised for seniors at Sirsa JCD Memorial College concludes

इस दौरान जेसीडी के रजिस्ट्रार डॉ. सुधांशु गुप्ता, जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरिंदम सरकार कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्या डॉ. मोहित, जेसीडी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के प्राचार्य डॉ वरिंदर, जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की इंचार्ज डॉ. रनदीप कौर मौजूद थे। वहीं वरिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ आरएस बराड़, डॉ प्रदीप, डॉ सत्यनारायण, श्रीमती नीतू झिंझा ने शिरकत की। सभी अतिथियों का डॉ.शिखा गोयल व सीनियर स्टॉफ सदस्यों की ओर से स्वागत किया गया।

Rock and Roll event organised for seniors at Sirsa JCD Memorial College concludes

इस मौके पर जेसीडी के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने दो दिवसीय समारोह के समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कला, वाणिज्य, पत्रकारिता, कंप्यूटर एप्लीकेशन और विज्ञान विभागों की सराहना की। उन्होंने इन क्षेत्रों की जीवन में अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कला, वाणिज्य, विज्ञान, पत्रकारिता और कंप्यूटर एप्लीकेशन के बिना विश्व की कल्पना असंभव है, क्योंकि ये विषय जीवन के हर पहलू को समेटे हुए हैं। छात्रों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सामने भविष्य में ढेरों संभावनाएं हैं, लेकिन उन्हें कभी भी सरल रास्तों या शॉर्टकट की ओर नहीं जाना चाहिए, बल्कि अपने सपनों को हमेशा बड़ा और ऊंचा रखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को एक-दूसरे का सहयोग करने और मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया, साथ ही जोर देकर कहा कि किसी कमजोर को पीछे छोड़ने के बजाय उसका हाथ थामकर उसे साथ ले जाना ही आपके ज्ञान और शिक्षा की सच्ची उपलब्धि को प्रमाणित करेगा।

WhatsApp Group Join Now

Rock and Roll event organised for seniors at Sirsa JCD Memorial College concludes

जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल ने समारोह के अंतिम दिन सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थी अपने भविष्य की पढ़ाई या करियर से संबंधित निर्णय लेते समय आगामी चुनौतियों और आवश्यकताओं का ध्यान रखें। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन या सहायता की जरूरत हो, तो जेसीडी मेमोरियल कॉलेज का पूरा स्टाफ हमेशा उनके साथ है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि विद्यार्थियों को विदाई देना एक कठिन और हृदयस्पर्शी क्षण है, फिर भी हम सभी चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी जीवन में प्रगति करें। यह परिवर्तन हर विद्यार्थी के जीवन का एक सकारात्मक कदम है, जिसे हमें पूरे उत्साह और खुशी के साथ स्वीकार करना चाहिए।

 इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से डांस, मिमिक्री, मोनो एक्टिंग, सिंगिंग जैसी कलाओं का प्रदर्शन किया गया इस दौरान विद्यार्थियों का रैंप वॉक भी करवाया गया जिसके बाद नए विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और स्टेज पर परफॉर्म भी किया। यह कार्यक्रम सभी विभाग अध्यक्षों और ओवरऑल संयोजक डॉ. अमरीक गिल और श्रीमती किरण के सहयोग से संपन्न हुआ।

फाइनल ईयर के विद्यार्थियों में से मिस्टर/मिस फेयरवेल व मिस्टर/मिस डायनेमिक चुने गए। बीएससी मेडिकल से मिस्टर फेयरवेल दिग्विजय और मिस फेयरवेल दिव्या चुनी गईं। मिस ईव वीरपाल को भी चुना गया। बीएससी नॉनमेडिकल से मिस्टर फेयरवेल वीर सिंह और मिस फेयरवेल दिव्या को चुना गया। मिस्टर ईव शुभम और मिस ईव अंजली को भी चुना गया।एमएससी फिजिक्स से मिस्टर फेयरवेल संजीव और मिस फेयरवेल पलक चुनी गईं। एमएससी मैथ में मिस फेयरवेल किरण को चुना गया।एमएससी बॉटनी में मिस फेयरवेल रवीना को चुना गया। बीकॉम में मिस्टर फेयरवेल अंश और मिस फेयरवेल संध्या को चुना गया। मिस्टर ईव पंकज और मिस ईव महक को चुना गया। मिस्टर पर्सनालिटी हेमंत और मिस पर्सनालिटी अंशियन को भी चुना गया।एम कॉम में मिस्टर फेयरवेल गंगा सिंह और मिस फेयरवेल हीना को चुना गया।

 निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती किरण और श्रीमती मोनिका ने निभाई। इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि जेसीडी में हर तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है जिस वजह से उन्हें यहां पर पढ़ाई के साथ-साथ पर्सनल डेवलपमेंट में भी काफी सहयोग मिलता है व अनेकों विद्यार्थियों ने जेसीडी में ही रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जताई। कार्यक्रम के समापन समारोह में जेसीडी मैमोरियल कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य शामिल हुए और विद्यार्थियों के शुभ भविष्य की मंगल कामना की।