home page

सिरसा जिले के इन गांवों में सामुदायिक केंद्र निर्माण के लिए 08 करोड़ रुपये हुए जारी

 
Rs 08 crore released for construction of community centers in these villages of Sirsa district
 | 
 Rs 08 crore released for construction of community centers in these villages of Sirsa district
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा के सिरसा में विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से सिरसा विधानसभा के 11 गांवों में सामुदायिक केंद्र निर्माण हेतु 8 करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन के अकाउंट में गई है। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मिठाई कके डिब्बे लेकर विधायक गोपाल कांडा के निवास पर पहुंचे और उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा व मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी का आभार जताया। 

ग्रामीणों ने BJP नेता गोबिंद कांडा से कहा कि वे विधायक गोपाल कांडा के आभारी है,जिन्होंने ग्रामीणों की सबसे बड़ी जरूरत को पूरा किया है।
ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि ये काम केवल हमारा भाई विधायक गोपाल कांडा ही करवा सकता है। गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन के पास सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपये आ चुके हैं। ऐसे में वीरवार को निर्माण के लिए टेंडर लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने गोबिंद कांडा और गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों का मुंह मीठा करवाया।


सामुदायिक केंद्र का निर्माण
बता दें कि 8 करोड़ की राशि से सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव अली मोहम्मद, डिंग, जोधकां, मोचवाली, राजपुरा, धिंगतानियां, कंगनपुर,केलनियां,कुसुंभी व फूलकां में सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा।

इन गांवों में बनेगी IPB रास्ते
वहीं, सरकार ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में IPB रास्ते के निर्माण के लिए 10 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि भी आज जारी कर दी। इस राशि से गांव चाडीवाल,चौबुर्जा,डिंग,गदली, जोधकां, व मोचीवाली में आईपीबी रास्ते का निर्माण कराया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now