जमाल गांव के छात्र रूदमणी गोदारा ने अंतराष्ट्रीय गणित ओलपियाड में राजस्थान के अंदर चौथी रैंक हासिल की

गांव जमाल की छात्र रूदमणी ने अंतराष्ट्रीय गणित ओलपियाड में राजस्थान के अंदर चौथी रैंक व नेशनल स्तर पर 49 वीं रैंक हासिल की है। ऐसा कर छात्र ने हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धी पर ग्रामीणों ने छात्रों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।
पिता करते है खेतीबाड़ी
छात्रा रूदमणी के पिता बंसीलाल गोदारा खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं। बंसीलाल गोदारा के बच्चे हैं। छोटी लड़की निकिता आठवीं सीआरएस स्कूल में पढ़ाई कर रही है। जबकि छात्र रूदमणी राजस्थान में सीकर के एमके स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्र है। इसी के साथ ही आकाश इस्टीयट में कोचिंग कर रहा है। पिता बंसीलाल गोदारा व माता सुमन देवी
इंजीनियर बनने का सपना
छात्र रूदमणी ने बताया कि उसका इंजीनियर बनने का सपना है। अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है। इसके लिए प्रतिदिन सात से आठ घंटे तक पढ़ाई करता हूं। मुझे मेरे माता पिता का हमेशा पूरा सहयोग मिल रहा है।