home page

चौपटा के बीडीपीओ कार्यालय के सामने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बीडीपीओ के खिलाफ की नारेबाजी

सफाई कर्मचारियों ने ये लिया बड़ा फैसला 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
सफाई कर्मचारियों ने ये लिया बड़ा फैसला 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के नाथूसरी चौपटा में बीडीपीओ कार्यालय के सामने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की हड़ताल के 33 दिन से जारी है। इससे पहले नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय में एकत्रित हुए सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

 

इसी के साथ साथ नाथूसरी चौपटा  के बीडीपीओ खिलाफ भी नारेबाजी की। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बीडीपीओ ने रात्रि को आश्वासन दिया था कि दस बजे तक वेतन का समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद भी अभी तक सफाई कर्मचारियों के खाते में वेतन नहीं डाला गया। 

उन्होंने कहा कि रात्रि को झूठ आश्वासन देकर गुमराह किया आज की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान भूप सिंह नाथूसरी, कालू राम अलीमोहम्मद, कालू राम दुकड़ा, प्रेम जमाल व अन्य लोगो  ने संचालन  किया। सभी सफाई कर्मचारी बीडीपीओ ब्लॉक में इक_ा हुए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला बनाकर भूना के शहर में प्रदर्शन किया और  ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की दीपावली काली दिवाली बनेगी वेतन न मिलने के कारण ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में गुस्सा है और जिला के सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारी सोमवार को बीडीपीओ ब्लॉक नाथूसरी चौपटा आएगे  और जब तक इनकी मांगो का समाधान नही होता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।