home page

जाट सेवक संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में कुरुक्षेत्र की समरीन कौर रही प्रथम

 | 
Samreen Kaur of Kurukshetra stood first in the competitive examination organized by Jat Sevak Sangh

mahendra india news, new delhi
जाट सेवक संघ द्वारा जाट समाज के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर 2025 को पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा में प्रदेशभर से हजारों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संघ के जिला सिरसा संयोजक बंसीलाल झोरड़ व सुनील कड़वासरा ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिनमें अनेक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी मेधा का परिचय दिया है। प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे।

जाट सेवक संघ के अध्यक्ष राजेश वडाला व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलजीत पूनिया ने शुक्रवार को एक बैठक के दौरान विजेताओं के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र की समरीन कौर ने प्रथम रैंक हासिल किया है व हिसार के विभव सिहाग ने द्वितीय रैंक हासिल किया। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं प्रथम स्थान समरीन कौर कुरुक्षेत्र, द्वितीय स्थान विभव सिहाग हिसार, तृतीय स्थान भव्य गिल हिसार, चतुर्थ स्थान आरव सिंह फरीदाबाद, पांचवां स्थान अरायना सिंह फरीदाबाद, छठा स्थान नीतू कैथल ने प्राप्त किया।

WhatsApp Group Join Now

सफलता उन्हीं को मिलती है, जो सपने देखने के साथ-साथ उन्हें पूरा करने का साहस भी रखते हैं। इस संदेश के साथ जाट सेवक संघ ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं। साथ ही सांत्वना पुरस्कार हेतू सुपर-50 विद्यार्थियों की सूची भी जारी की गई। जाट सेवक संघ के प्रधान राजेश बड़ाला ने कहा कि यह परीक्षा जाट समाज के होनहार एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पहचान देने का एक सशक्त माध्यम है।

हमारा संकल्प है कि कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। वहीं महासचिव जोगिन्द्र पातड़ ने कहा कि जाट सेवक संघ शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहा है। विद्यार्थियों का उत्साह देखकर हमें और अधिक प्रेरणा मिलती है कि आने वाले वर्षों में इस प्रतियोगिता को और व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाए।

यह प्रतिभा खोज परीक्षा जाट समाज के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। परीक्षा के सफल संचालन व पारदर्शी परीक्षा परिणाम तैयार करने में जाट सेवक संघ के संस्थापक सदस्य व आधारशिला कोचिंग सेंटर के संस्थापक अनिल पातड़ व उनके साथी अश्वनी महला, अजय न्यौल व अन्य टीम सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।