डेरा बाबा सरसाईनाथ में संवतोत्सव 30 मार्च को, - हर वर्ष नव संवत के आगमन पर लगता है विशाल मेला, आते हैं हजारों श्रद्धालु

हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा बाबा सरसाई नाथ में सदियों पुराना संवतोत्सव 30 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। नव संवत 2082 के पावन आगमन के अवसर पर आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को लेकर डेरा बाबा सरसाई नाथ में महंत सुंदराई नाथ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की रूप रेखा तैयार की गई और सेवादारों की डयूटी लगाई गई। डेरा बाबा सरसाई नाथ के महंत सुंदराई नाथ ने बताया कि नव संवत के अवसर पर आयोजित होने वाले संवतोत्सव में 30 मार्च 2025 को मध्यरात्रि 12.15 बाबा का भोग लगाया जाएगा। तत्पश्चात डेरा बाबा सरसाई नाथ में मेले का आयोजन किया जाएगा। महंत सुंदराई नाथ ने बताया कि इस अवसर पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही डेरे को विद्युत चलित लड़ियों व फूलों से भव्य तरीके से सजाया जाएगा। डेरा बाबा सरसाई नाथ में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेवादारों की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे हर साल नए संवत पर आयोजित होने वाले नव संवतोत्सव में सपरिवार भाग लेकर बाबा सरसाईनाथ जी का आशीर्वाद लें।
---------
बाबा सरसाई नाथ के नाम पर बसा है सिरसा शहर
डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराई नाथ ने बताया कि सिरसा शहर की स्थापना बाबा सरसाईनाथ के पावन नाम पर ही पड़ी है। मुगलकालीन यह डेरा नाथ संप्रदाय के महत्वपूर्ण डेरों में से एक है। यहां मुगल सम्राट शाहजहां के बेटे दारा शिकोह को बाबा सरसाईनाथ ने जीवनदान दिया था। जिसके पश्चात सम्राट शाहजहां ने डेरे के नाम सैंकड़ों एकड़ जमीन की थी तथा बाबा का भव्य दरबार बनाया था। मुगलकालीन यह दरबार आज भी विराजमान है। मुगल बादशाह द्वारा डेरे के नाम ताम्रपत्र दिया गया है जो आज भी डेरे में हैं। वर्तमान में डेरे को संगमरमर पत्थर लगाकर भव्य रूप दिया गया है और भव्य गेट बनाया गया है।
हरियाणा सरकार बाबा सरसाईनाथ के नाम पर बनाने जा रही है मेडिकल कॉलेज
बाबा सरसाईनाथ के नाम पर हरियाणा की वर्तमान भाजपा सरकार सिरसा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवा रही है। सिरसा बाईपास पर सीडीएलयू के सामने स्थित जमीन पर बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया था तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने बाबा सरसाईनाथ के नाम पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया था।