home page

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़चढ़कर भाग लेगा संयुक्त किसान मोर्चा, बैठक में किसान संगठनों ने लिए फैसले

 
Samyukta Kisan Morcha will participate in the nationwide strike in large numbers, farmer organizations took decisions in the meeting
 | 
 Samyukta Kisan Morcha will participate in the nationwide strike in large numbers, farmer organizations took decisions in the meeting
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से स्थानीय जाट धर्मशाला में भरत सिंह झाझड़ा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई, जिसमें विभिन्न किसान संगठनों के साथी शामिल हुए। मीटिंग में एकता उगराहा किसान यूनियन की ओर से जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह दियोल, धन्ना सिंह दमदमा, भोला सिंह, हरजिंद्र सिंह भंगू, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव कामरेड प्रितपाल सिंह सिद्धू, जिला उपाध्यक्ष बलराज सिंह बणी, किसान सभा एआईकेएस की ओर से साथी का. रजिंद्र सिंह रूपावास, राष्ट्रीय किसान मंच से लखा सिंह अलीकां शामिल रहे। 


इस मीटिंग में जिले में डीएपी खाद और नकली खाद, कीटनाशक, नकली बीज पर प्रशासन कार्रवाई करे और सजा का प्रावधान किया जाए, जिले में नहरी पानी की कमी को दूर किया जाए, सिरसा जिले के किसानों के हिस्से का पानी उपलब्ध करवाया जाए, ओटू झील की खुदाई करवाई जाए, घग्गर की धार को गहरा करके तटबंधों को मजबूत किया जाए तथा दोनों ओर के बांधों को पक्का किया जाए। नाथूसरी चोपटा तहसीलदार की नियुक्ति शीघ्र की जाए तथा सभी तहसीलों में नियमित नियुक्ति की जाए। हरियाणा के पानीपत जिले के निजामपुर गांव के किसान विजेंद्र को ट्राइडेंट कंपनी के गुंडों द्वारा दिन दहाड़े जला कर मारने की घटना की स त शब्दों में निंदा की गई। आरोपियों के विरूद्ध स त कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में संयुक्त मोर्चा द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया।