पिछले 15 सालों से पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे SIRSA निवासी संदीप सोनी
Sandeep Soni, a resident of Sirsa, has been raising awareness about environmental protection for the last 15 years
mahendra india news, new delhi
सिरसा शहर के हुडा निवासी संदीप सिंह पिछले 15 वर्षों से हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे हैं। संदीप सोनी की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाई जा रही मुहिम के साथ अब आमजन भी कदमताल करने लगा है। संदीप सोनी ने बताया कि वे अपनी कार में हर वक्त पानी का ड्रम, कस्सी, फावड़ा और बैटरी से चलने वाला हाई स्पीड कटर रखते हैं।
प्रतिदिन सुबह जिले में लगे हुए पौधों के संरक्षण के लिए लगे हुए लोहे के ट्री-गार्ड को कटर के माध्यम से खुला करते हैं, उनमें पानी देते हैं और स्वयं उसका रख-रखाव करते हैं। संदीप सोनी 15 वर्ष पहले स्टेडियम से शुरू किए गए हरियाली कार्यक्रम के सफर के तहत अब तक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में करीब 2000 से अधिक पौधे लगा चुके हैं। जहां जिस नर्सरी से पौधे मिले वहां से नि:शुल्क प्राप्त करने के साथ-साथ अपने पैसों से भी पौधे खरीद कर लगाते हैं।
उन्होंने अपना जीवन पौधों के संरक्षण और वातावरण को हरा-भरा बनाने में समर्पित कर दिया है। उनकी इस मुहिम में अन्य लोग भी शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में उनके साथ मेहनत करने वाले साथी राजेश अग्रवाल, मोन्टी शर्मा भी तत्परता से सहयोग करते हैं। उल्लेखनीय है कि मोन्टी शर्मा दुबई में रहते हैं और सिरसा आने पर और जहां भी अवसर मिले वातावरण को हरा-भरा बनाने में अपना अहम् योगदान देते हैं।
संदीप सोनी ने बताया कि उन्होंने सिरसा जिला ही नहीं देशनोक बीकानेर करणी माता जी के मंदिर और परिक्रमा मार्ग पर भी पौधे लगाए। इसके साथ-साथ ददरेवा गांव में लगभग 150 बड़ और पीपल के पौधे लगाए।
