संगम स्कूल भरोखां : शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना भी जरूरी: बाबा ब्रह्मदास महाराज

 | 
Sangam School Bharokhan: Along with education, it is also important to have values: Baba Brahmadas Maharaj
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में गांव भरोखां स्थित संगम स्कूल भरोखां में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस विशेष अवसर पर डेरा बाबा भूमणशाह, मुख्य धाम संघर सरिस्ता के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्म दास महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया और कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपने कर कमलों से पुरस्कृत किया। 


बाबा ब्रह्म दास महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना भी आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि माता-पिता के प्रति स मान और राष्ट्रभक्ति की भावना बच्चों में होनी चाहिए, जिससे वे एक सशक्त नागरिक बन सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मु य अध्यापक छगन सेठी ने की। उन्होंने परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की और उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकगण एवं अभिभावकों की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


संगम प्रबंध समिति के सभी सदस्य, राजकीय विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश रोज, भरोखां ढा़णी के सरपंच मिल्ख राज कंबोज, भरोखां के सरपंच प्रतिनिधि भीम सिंह रोज, पूर्व सरपंच लखवीर सिंह पंधू, गांव फरवाई के सरपंच प्रतिनिधि राहुल कुमार, मास्टर राज कुमार पंधू, डेरा सचिव विनोद कुमार क बोज,  प्रवक्ता जितेंद्र गिरी, डा. मदन बैनीवाल, सज्जन सेठी सहित अनेक गणमान्य लोग एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub