रोटरी इंटरनेशनल की गौरवशाली परंपराओं के ध्वजवाहक बनेंगे संजय ठकराल: भूपेश मेहता
Mahendra india news, new delhi
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3090 के जिला गवर्नर भूपेश मेहता ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल पुरातन समय से अपने जिन सामाजिक व मानवीय कार्यों के लिए वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित किए है, उम्मीद है कि वर्ष 2028-29 के लिए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3090 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बने संजय ठकराल अपनी उन्हीं उच्च गौरवशाली परंपराओं का निवर्हन करते हुए उन्हें नई ऊंचाइयां देंगे।
वे रोटेरियन संजय ठकराल को उपरोक्त पद के लिए चुने जाने पर प्रमाण पत्र देने के दौरान शुभकामनास्वरूप बोल रहे थे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3090 के आगामी 2028-29 के लिए जिला गवर्नर पद के लिए सिरसा में वर्तमान जिला गवर्नर भूपेश मेहता के मार्गदर्शन में करवाए गए चुनाव में हिसार के रोटरी सेंट्रल हिसार क्लब के सदस्य रोटेरियन संजय ठकराल ने अपने प्रतिद्वंद्वी नागपुर फतेहाबाद डायनेमिक क्लब फतेहाबाद से रोटेरियन हरीश खुराना को पराजित कर इस गौरवशाली पद पर जीत हासिल की।
अहम बात ये है कि रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर के.पी. नागेश ने इन चुनावों के लिए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3070 के पूर्व गवर्नर डॉ. दुष्यंत चौधरी को चुनावी पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। उनकी देखरेख में शांतिपूर्वक तरीके से हुए चुनाव में कुल 155 वोटों में से 154 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्राप्त किया जिसमें से 3 वोट कैंसिल हो गए।
शेष वोटों में से रोटेरियन संजय ठकराल को 96 व रोटेरियन हरीश खुराना को महज 55 वोट ही प्राप्त हुए। इन चुनावों में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की 127 रोटरी क्लबों के अध्यक्षों अथवा उनके प्रतिनिधियों ने वोटिंग की। इस दौरान वर्तमान रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3090 के मौजूदा जिला गवर्नर भूपेश मेहता ने कहा कि उपरोक्त समयावधि के दौरान रोटेरियन संजय ठकराल करीब 150 रोटरी क्लबों के लिए सामाजिक व मानवीय सेवाओं के प्रति प्रेरणापुंज बनेंगे।
