home page

होलसेल क्लॉथ एसोसिशन सिरसा के प्रधान बने संजीव डोडा, संगठन ने किया नई कार्यकारिणी का गठन

 | 
Sanjeev Doda became the head of Wholesale Cloth Association Sirsa, the organization formed a new executive

mahendra india news, new delhi
सिरसा। होलसेल क्लॉथ एसोसिशन सिरसा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नई कार्यकारिणी को लेकर विचार-विमर्श के बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से संजीव डोडा को प्रधान, संजय गर्ग को उपप्रधान, हेमंत गुप्ता को सचिव, शैलेश गोयल को कोषाध्यक्ष व अमित गोयल को सहसचिव पद पर नियुक्त किया गया।

इस मीटिंग की अध्यक्षता राजकुमार धानुका, ललित मोहन जिंदगर, कृष्ण कुमार जिंदगर, मदन सेतिया, गोपाल असीजा, सीताराम शर्मा व राज ग्रोवर ने की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मोहित डिंग वाला ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को माला पहनकर सम्मानित किया व बधाई दी। प्रधान संजीव डोडा ने सभी सदस्यों को आश्वास्त किया कि संस्था क्लॉथ संगठन के सभी व्यापारियों की समस्या के लिए हमेशा तैयार रहेगी। इस अवसर पर दीपक जिंदगर, मोहन डिंगवाला, दिनेश थुइन्यावाले, सागर गर्ग, जोगी मेहता, विनीत मदान सहित थोक कपड़ा व्यापारी उपस्थित थे।