CBSE की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में चौपटा के दयानंद स्कूल की छात्रा संजू ने हासिल किए 96.4 फीसद अंक
mahendra india news, new delhi
सीबीएसई द्वारा सोमवार को दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा परिणाम में नाथूसरी चौपटा के दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। स्कूल का दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्राचार्या शिखा गोदारा ने छात्रों को बधाई व शुभकामना दी।
स्कूल के चेयरमैन भरत सिंह कासनियां ने बताया कि सीबीएसई द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परिणाम में स्कूल की छात्रा संजू ने 96.4 फीसद अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। जागृति ने 95.4 फीसद अंक लेकर दूसरा, सिमरजीत ने 94.4 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
स्कूल के प्रबंधक विजेंद्र्र गोदारा ने बताया कि सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शुभम ने 93.2 अंक हासिल लेकर प्रथम, छात्रा खुशबू ने 92.5 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, गौरव ने 92 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रबंधक गोदारा ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।