home page

सी.डी.एल.यू. SIRSA में वैदिक हवन व पोधारोपण के साथ संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ

 | 
Sanskrit week started with Vedic Havan and tree plantation in CDLU SIRSA

 Mahendra india news, new delhi

SIRSA चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत सप्ताह की शुरुआत सोमवार को वैदिक हवन और पौधारोपण के साथ की गई। कार्यक्रम में सीडीएलयू के कुलसचिव प्रो. अशोक शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रो. अशोक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। पोधारोपण और वैदिक परंपराएँ हमारी संस्कृति के मूल स्तंभ हैं। उन्होंने युवाओं से प्रकृति व संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. रोहतास द्वारा की गई। हवन में विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों का शुद्ध उच्चारण करते हुए आहुतिया अर्पित की। इस पावन अनुष्ठान ने परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। विभाग के प्राध्यापक डॉ. राकेश कुमार व कोमल ने संयोजक के रूप में कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।


हवन उपरांत हॉर्टिकल्चर एक्ससियन सुरेंदर नुहिया की देख-रेख में परिसर में पौधारोपण किया गया जिसमें पीपल, नीम और बेल जैसे पौधे लगाए गए। डॉ. रोहतास ने बताया कि आगामी दिनों में श्लोक पाठ, श्लोक लेखन व विस्तार व्याख्यान जैसी गतिविधियाँ होंगी। कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। आयोजन ने संस्कृत व पर्यावरण संरक्षण को एक सूत्र में पिरोते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया। पौधारोपण का अभियान एक्ससियन सुरेंदर नुहिया की देख-रेख में आयोजित हुआ। 

WhatsApp Group Join Now