home page

संत शिरोमणि महाराज ने पढ़ाया समरसता का पाठ: मुकेश रोहिल्ला

 | 
Sant Shiromani Maharaj taught the lesson of harmony: Mukesh Rohilla

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। संत शिरोमणि नामदेव महाराज का 755वां प्रकाश उत्सव कालांवाली की सुखचैन रोड नामदेव धर्मशाला में मनाया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नगर पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 22 सिरसा मुकेश रोहिल्ला पहुंचे। कालांवाली नामदेव सभा के प्रधान डा. दर्शन सिंह व समस्त कार्यकारिणी ने सिरोपा व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश रोहिल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि नामदेव महाराज को 72 बार भगवान के दर्शन हुए। जिनका महाराष्ट्र के पंडरपुर में बहुत बड़ा मंदिर है। जहां हर वर्ष पूरे भारतवर्ष में शोभा यात्राएं निकलती है। नामदेव महाराज ने सभी लोगों को आपस में मिल-जुलकर रहने का संदेश दिया और सभी को एक सूत्र में पिरोकर समरसता का पाठ पढ़ाया। वो एक जाति विशेष के नहीं 36 बिरादरी के संत थे।

पंजाब के घुमाण में इनका मंदिर होने के साथ गुरु गं्रथ में भी इनकी वाणी की जिक्र किया गया है। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, जगतार सिंह, बूटा सिंह, भोला सिंह, महेंद्र सिंह, पाला सिंह, छिंदा सिंह, रमनदीप सिंह सोनू, हरमीत सिंह, सुखवीर सिंह कनेडी, हरदीप सिंह सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now