एनसीएम स्कूल कागदाना की छात्रा संतोष ने 12वीं कक्षा में मेडिकल में किया सिरसा जिला के अंदर किया टॉप, जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा सम्मानित

चौपटा क्षेत्र के गांव कागदाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा संतोष ने 12वीं कक्षा में मेडिकल में जिला के अंदर टॉप किया है। इस उपलब्धी पर जिला प्रशासन द्वारा वीरवार को सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के प्राचार्य संजीव पूनिया ने बताया कि स्कूल की 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा शतप्रतिशत रहा। इस बार स्कूल से 106 बच्चों ने कक्षा 12 वीं की वार्षिक परीक्षा दी । खुशी की बात ये है कि 106 में से 106 बच्चे पास हुए। स्कूली स्तर पर आरजू पुत्री श्री रघुवीर सिंह गांव जोगीवाला ने 95 प्रतिशत (आर्ट्स) अंक प्राप्त करके प्रथम रही (आर्ट्स), संतोष पुत्री श्री होशियार सिंह गांव देयड ने 94 प्रतिशत (साइंस) अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया व आस्था पुत्री श्री विजेंद्र गांव गिगोरानी ने 93 प्रतिशत (आर्ट्स )अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 बच्चे, 85 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 31 बच्चे व 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 57 बच्चे रहे।