home page

सरस्वती कांडा की अपील, दबाव में आकर नहीं सिरसा के विकास को दें वोट, बोली बड़े अंतर से होगी गोपाल कांडा की जीत

 | 
 सरस्वती कांडा की अपील, दबाव में आकर नहीं सिरसा के विकास को दें वोट, बोली बड़े अंतर से होगी गोपाल कांडा की जीत
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। प्रदेश चुनाव प्रचार के लिए 10 दिन ही शेष बचे हैं। जैसे-जैसे प्रचार अंतिम चरण की ओर जा रहा है वैसे-वैसे गोपाल कांडा का चुनाव भी एक तरफा होता जा रहा है। सिरसा की जनता ने मन बना लिया है कि दुष्टों का नहीं धर्म का राज लाना है। 

 सरस्वती कांडा की अपील, दबाव में आकर नहीं सिरसा के विकास को दें वोट, बोली बड़े अंतर से होगी गोपाल कांडा की जीत


धार्मिक व सामाजिक सिरसा का सेवादार गोपाल कांडा के पक्ष में माहौल एकतरफा होता जा रहा है। माताओं-बहनों व नारी शक्ति का प्यार, समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है जो चुनाव को एक तरफा कर रहा है। जन-जन का प्यार साबित करता है कि इस बार एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा की एक तरफा जीत होगी। यह जीत प्यार और आशीर्वाद की जीत होगी। 

 सरस्वती कांडा की अपील, दबाव में आकर नहीं सिरसा के विकास को दें वोट, बोली बड़े अंतर से होगी गोपाल कांडा की जीत


यह बात सरस्वती कांडा व संगीता कांडा ने वार्ड 24 व 26 में जनसभाओं को संबोधित करते ही कही। नारी शक्ति भी अब गोपाल कांडा के चुनाव प्रचार में उतर चुकी है और लगातार कार्यक्रम कर लोगों से 5 अक्तूबर के दिन गोपाल कांडा के पक्ष में पानी वाले जहाज के सामने वाला बटन दबाकर विजय का आशीर्वाद देने की अपील की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

 सरस्वती कांडा की अपील, दबाव में आकर नहीं सिरसा के विकास को दें वोट, बोली बड़े अंतर से होगी गोपाल कांडा की जीत


जनसभाओं को संबोधित करते हुए सरस्वती कांडा व संगीता कांडा ने कहा कि नारी शक्ति किसी दबाव में आकर नहीं बल्कि सिरसा के विकास के लिए वोट करे। प्रदेश में इस बार सिरसा की सरकार बनेगी। इस बार दुष्टों का नहीं धर्म का राज लाना है। इसलिए जरूरी है कि धार्मिक, सामाजिक व सिरसा के सेवादार गोपाल कांडा को मजबूती प्रदान करनी है। 

 सरस्वती कांडा की अपील, दबाव में आकर नहीं सिरसा के विकास को दें वोट, बोली बड़े अंतर से होगी गोपाल कांडा की जीत

उन्होंने कहा कि सिरसा की पूरी जनता इस समय समुद्र बन चुकी है और जहाज तेज गति से चल रहा है। पानी के जहाज को चलाने की जरूरत नहीं पड़ रही बल्कि जहाज खुद व खुद ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा की माताओं, बहनों का जो प्यार मिल रहा है उसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता। 

 सरस्वती कांडा की अपील, दबाव में आकर नहीं सिरसा के विकास को दें वोट, बोली बड़े अंतर से होगी गोपाल कांडा की जीत

विधायक गोपाल कांडा ने पहले भी सिरसा का विकास करवाया है और आगे भी निरंतर विकास के कार्यों को गति मिले इसलिए मतदान के दिन शिप के निशान वाला बटन दबाएं को सिरसा के सेवादार को विजयी बनाएं।