चौपटा के संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सरीना ने योगा में राज्य स्तर पर जीता गोल्ड
नाथूसरी चौपटा स्थित संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सरीना ने गुरुग्राम में राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी। स्कूल में पहुंचने पर छात्रा सरीना व सिरसा में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल रीया फूटेला ने छात्रों को पुरस्कार और फूलों की माला पहनाकर स्कूल में प्रवेश कराया।
उन्होंने बताया कि छात्रा सरीना ने गुरुग्राम में राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में अंडर 17 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी। इसी के साथ ही सिरसा में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में पूनम, लक्ष्मी, मानवी, किरण, दृष्टि, योगेश, शिवम, अंकित, गिरीश, अबी, मदन, यशोदित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अंबेडकर सर ने कहा ये छात्र स्कूल का गौरव हैं और बाकी छात्रों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही खिलाड़ी की जीत होती, हार जीत इसमें कोई मयाने नहीं रखती है। इसके लिए सभी छात्र कोई न कोई खेल जरूर खेले।