home page

राधा स्वामी सत्संग घर रूपावास गांव में सत्संग आज, संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज करेंगे प्रवचन

 | 
Satsang today in Radha Soami Satsang Ghar Rupavas village, Saint Huzur Kanwar Saheb Ji Maharaj will preach
mahendra india news, new delhi

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव रूपावास स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम घर में आज शनिवार 16 अगस्त, 2025  को सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस संत्सग में परम संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज प्रवचन करेंगे। सत्संग को लेकर लोग पहुंचने लगे। सत्संग दोपहर 11:30 बजे से शुरू होगी। इसी के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आश्रम में सत्संग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई। 

इस संदर्भ में प्रधान कृष्ण सहारण ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंाव रूपावास स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम घर में सत्संग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारी संख्या में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व अन्य प्रदेशें से श्रद्धालु  पहुंचेंगे। सत्संग में परम संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज प्रवचन करेंगे।

सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी
इस बार आश्रम में पुख्ता तैयारियां की गई है। एक तरफ जहां लोहे के शेड के नीचे 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बैठकर सत्संग सुन सकते हैं वहीं इस बार साइडों और पीछे की तरफ बड़ा पंडाल तैयारियां किया गया है। आश्रम के आसपास के इलाकों में इस बार सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसी के साथ सेवादार जगह जगह पर तैनात रहेंगे। जिससे किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं कई जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now