home page

माधोसिंघाना गांव में एसबीआई ने धूमधाम से मनाया 70वां स्थापना दिवस

 
SBI celebrated its 70th foundation day with great pomp in Madhosinghana village
 | 
 SBI celebrated its 70th foundation day with great pomp in Madhosinghana village

सिरसा जिला के गांव माधोसिंघाना में स्थित भारतीय स्टेट बैंक माधोसिंघाना शाखा द्वारा बैंक का 70वां स्थापना दिवस शाखा प्रांगण में सम्मानित ग्राहकों की उपस्थिति में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक गणेश पारीक ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के मु य प्रबंधक हर्ष वधवा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांव के सरपंच विनोद जांदू ने भारतीय स्टेट बैंक के स्टाफ  की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बैंक ग्रामवासियों को बहुत अच्छी सेवा प्रदान कर रहा है। 


मुख्य प्रबंधक हर्ष वधवा ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचाने की अपील की। शाखा प्रबंधक गणेश पारीक ने बैंक की स्वर्णिम विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैंक वर्तमान स्वरूप में पिछले 70 वर्षों से कार्य कर रहा है। इस दौरान बैंक ने एक लंबा सफर तय करते हुए विभिन्न आयामों को छुआ व भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में पहचान बनाई है।

 सभी ग्राहकों को बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी के संबोधन का लाईव प्रसारण दिखाया गया। अंत में सभी को साइबर फ्रॉड से बचने हेतु जागरूक किया गया व बैंक के वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। बैंक के सम्मानित ग्राहक भारत भूषण धायल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में संजय जाखड़, पवन जांदू, सन्नी कुमार, पवन कंबोज, तेज सिंह, मनीष कसवां, महेंद्र भारद्वाज, गुरमीत बराड़, रजनीश कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now