home page

हरियाणा में 364 कॉलेजों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी, इस दिन जारी होगी पहली फाइनल मेरिट लिस्ट

 | 
Schedule released for admission in 364 colleges in Haryana, first final merit list will be released on this day
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के कॉलेजों में एडमिशन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीबीएसई व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पिछले दिनों ही बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया था। इसके बाद छात्र एडमिशन को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। प्रदेश में अब 364 कॉलेज में दाखिला शेड्यूल उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कर किया गया। आपको बता दें कि एडमिशन के लिए कॉलेज में पहली फाइनल मेरिट लिस्ट 18 जून को जारी होगी। इसके साथ वेरिफिकेशन मॉड्यूल भी लाइव कर दिया गया है। 


इसी के साथ ही शेड्यूल के तहत 19 मई को खुलने वाले 9 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल चलेगा। इसके बाद 11 जून 2025 को सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची डिस्प्ले होगी। 18 जून को पहले प्रोविजनल और 19 जून को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 23 जून 2025 तक फीस जमा करने का वक्तहोगा। इसी तरह 25 जून 2025 को दूसरा प्रोविजनल और 26 जून 2025 को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। जबकि तीसरे राउंड में 1 जुलाई 2025 को शेष रही सीटों के लिए दोबारा से सलाह होगा। 2 जुलाई को आवेदकों द्वारा पंजीकरण एवं आवेदन पत्र के संपादन के लिए ऑनलाइन पोर्टल फिर से खुलेगा।