home page

अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों को मिलेगा नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण

 | 
 अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों को मिलेगा नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण

mahendra india news, new delhi
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 38 से 75 दिनों की अवधि का होगा, जिसके अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत कुल 2200 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक जिले से 20-20 प्रशिक्षु चयनित किए जाएंगे।


जिला प्रबंधक कुलदीप सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सहायक सौंदर्य थैरेपिस्ट, सहायक हेयर ड्रेसर और स्टाइलिस्ट, ब्राइडल फैशन और पोर्टफोलियो मेकअप कलाकार, स्व-रोजगार दर्जी तथा सहायक फाल्स सीलिंग और ड्राईवॉल इंस्टॉलर जैसे कोर्स करवाए जाएंगे। इन कोर्सों में पुरुष व महिलाएं अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। सभी कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है, जबकि कुछ कोर्सों के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी पात्र होंगे।


उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा परिवार पहचान पत्र में सत्यापित पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक होनी आवश्यक है। इच्छुक अभ्यार्थी अपना आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सत्यापित परिवार पहचान पत्र, 8वीं/10वीं की मार्कशीट या शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

इच्छुक अभ्यार्थी मकान नंबर पांच, प्रथम तल, नजदीक सिहाग अस्पताल, बैंक कॉलोनी, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय, सिरसा (दूरभाष नंबर: 01666-244974) में किसी भी कार्यदिवस पर 29 अक्टूबर तक संपर्क कर सकते हैं।