School Holidays: स्कूली बच्चों की हुई मौज, शिक्षा विभाग ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां
School Holidays: चंडीगढ़ में इस समय ठंड और शीतलहर की स्थिति बहुत गंभीर हो गई है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह बताया कि 11 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, ताकि छोटे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।
छुट्टियां बढ़ने का कारण
मौसम विभाग की चेतावनियों के अनुसार, चंडीगढ़ में शीतलहर और घनी धुंध के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। यही वजह है कि छोटी कक्षाओं से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों के लिए छुट्टियां बढ़ाई गई हैं। इन कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी, ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।
वहीं, 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों का खुलना अनिवार्य है। ये छात्र सकूल 9:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक स्कूल जाएंगे। यह फैसला आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर लिया गया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी पर कोई असर न पड़े।
आपको बता दें कि पहले 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक छुट्टियां निर्धारित की गई थीं, लेकिन अब ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टियों की अवधि को 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।