स्कूलों के अध्यापकों को देनी होगी परीक्षा, परीक्षा में पास होने पर ही मिलेगी पीएम श्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्ति

 | 
School teachers will have to give exam, only after passing the exam will they get appointment in PM Shri and Model Sanskriti schools
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के अंदर राजकीय पीएम श्री और राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खोले गये हैं। पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में सीबीएसई से मान्यता दिलाई गई है। अब पीएम श्री और राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई करवाने वाले अध्यापकों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पहली बार टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी अध्यापकों के लिए शामिल होना अनिवार्य है। इसके लिए 13 जून तक अध्यापकों और प्रधानाचार्यों को आवेदन करना है।

अव्वल आने वाले अध्यापकों को मिलेगी प्राथमिकता
आपको बता दें कि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हरियाणा प्रदेश में प्रथम बार लागू तैनाती नीति-2025 के तहत शिक्षकों को आफलाइन टेस्ट पास करने होंगे। इसके लिए 6 जून से एमआईएस पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से होने वाले इस टेस्ट में सभी प्राथमिक शिक्षकों को 70 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा और 30 प्रतिशत अंक अकादमिक के मिलेंगे। अन्य सभी श्रेणी के शिक्षकों को 60 फीसद अंक लिखित परीक्षा 40 प्रतिशत अंक अकादमिक के होंगे। टेस्ट में अंक के अलावा अकादमिक में सभी श्रेणियों के टीचरों को उनकी योग्यता सर्टिफिकेट में प्राप्त अंकों के आधार पर अंक मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now


आपको बता दें कि इससे पहले पीएम श्री और संस्कृति मॉडल स्कूल में कार्यभार देने के लिए सैंटा कंपनी की तरफ से टेस्ट आयोजित कराया जाता था। इसके तहत कंपनी शिक्षकों के आनलाइन टेस्ट लेती थी, इसमें प्रश्रों को टिक करना होता था। पहली बार भिवानी बोर्ड से होने वाले टेस्ट को ऑफलाइन कराया जाना है।

इस स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से पीएम श्री और माडल संस्कृति स्कूलों में तैनाती पाने वाले शिक्षकों को एक ही स्कूल में 3 से दस वर्ष तक पढ़ाई करवाने का मौका मिलेगा। पहले इन स्कूलों में तैनात की अवधि 5 साल की थी। अध्यापकों ने आवेदन शुरू कर दिया है।