सीडीएलयू SIRSA में ‘साइंस कॉन्क्लेव–2025’ : विद्यार्थियों के नवाचार को मिलेगा मंच
mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के तत्वावधान में आगामी 7 और 8 नवम्बर 2025 को विज्ञान संकाय की ओर से ‘साइंस कॉन्क्लेव–2025 : अनफोल्डिंग डिस्कवरीज़ एंड एडवांसिंग एजुकेशन (उड़ान)’ शीर्षक से दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए पंजीकरण 04 नवंबर तक नि:शुल्क किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से आयोजित यह कार्यक्रम विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए वैज्ञानिक सोच, सृजनशीलता और नवाचार को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा अवसर साबित होगा।आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. मंजू नेहरा ने बताया कि यह कॉन्क्लेव विद्यार्थियों को अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा प्रदर्शित करने और ज्ञान-विनिमय का उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में विज्ञान प्रदर्शनी, निबंध लेखन, मॉडल प्रस्तुति, पोस्टर मेकिंग, शोध एवं शिक्षण प्रदर्शन जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी तथा स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएँ भाग ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को विज्ञान की व्यवहारिक समझ विकसित करने और देश के वैज्ञानिक विकास में योगदान के लिए प्रेरित करेगा। डॉ. नेहरा ने कहा कि “यह कॉन्क्लेव विद्यार्थियों को न केवल प्रयोगात्मक विज्ञान की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा, बल्कि उनमें शोध और नवाचार की भावना भी प्रबल करेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपने प्रोजेक्ट्स और विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
